जब भी कोई एसी खरीदता है तो सबसे पहले ये सोचता है कि कौनसा एसी कमरा ठंड कर पाएगा और एसी से बिजली का बिल कितना आएगा. एसी के बिल के डर से लोग एसी कम चलाते हैं या फिर खरीदते ही नहीं हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर एसी इतनी कितनी बिजली खर्च करता है, जिसकी वजह से लोग इससे दूर भागते हैं. या फिर लोग बेवजह डर रहे हैं कि बिजली का बिल ज्यादा आता है. तो आज आपको बताते हैं कि आखिर सही में एसी के इस्तेमाल से कितना बिजली बिल आता है.
तो आज हम हर एक घंटे के हिसाब से बताते हैं कि एक घंटे में एसी से कितनी बिजली खर्च होती है, जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि अगर दिन में 5 घंटे एसी चलाएंगे तो कितनी बिजली खर्च होगी. तो जानते हैं एसी के बिल का पूरा हिसाब-किताब...
कितना होता है बिजली खर्च?
एसी में होने वाले बिजली खर्च का घंटे के हिसाब से गणित जानने से पहले आपको बताते हैं कि आखिर एसी का बिजली खर्च किन चीजों पर डिपेंड करता है. बता दें कि एसी का पावर खर्च कमरे में कितने लोग हैं, कमरा कितना बड़ा है, कमरे किस फ्लोर पर है, कौनसा एसी है, एसी कितने टन का है, एसी का यूज कैसे किया जा रहा है, एसी कितना पुराना है... इन चीजों पर डिपेंड करता है. तो कई चीजों का ध्यान में रखकर ये गणित लगाई जा सकती है कि किस एसी से कितनी बिजली खर्च होगी.
एक घंटे के हिसाब से जानिए गणित...
अगर एक घंटे के हिसाब से देखें तो 5 स्टार एसी में कम बिजली खपत होती है जबकि 3 स्टार एसी में बिजली की खपत ज्यादा होती है. माना जाता है कि अगर 1.5 टन के फाइव स्टार के एसी को एक घंटे चलाया जाए तो 1.5 यूनिट बिजली खर्च होती है और 1.5 टन का थ्री स्टार वाला एसी 1.5 यूनिट बिजली खपत करता है. अब आप अपने प्रदेश के बिजली के रेट के हिसाब से अंदाजा लगा सकते हैं कि बिजली का कितना खर्च कितना होगा. इसे अगर आप पहले जितने टाइम चलाते हैं, उतने घंटों से गुणा करके 30 से गुणा करते हैं तो आपको महीने के खर्च का अंदाजा लग जाएगा.
ये भी पढ़ें- यहां पहले मरे हुए आदमी को क्रब से निकालते हैं... फिर कंकाल के साथ ऐसे दिखाते हैं प्यार!