ATM में एसी आपके आराम के लिए नहीं बल्कि इस खास वजह से लगाया जाता है
एटीएम मशीन के केबिन में एयर कंडीशनर (AC) इसलिए नहीं लगाया जाता कि बैंक आपको आराम देना चाहती है, बल्कि ये इसलिए लगाया जाता है ताकि एटीएम मशीन ठंडी रह सके.
गर्मी के मौसम में आपको अक्सर कई लोग एटीएम में एसी की हवा खाते मिल जाएंगे. दरअसल, आपका शहर कितना भी छोटा या पिछड़ा हो अगर वहां एटीएम मशीन लगी है तो उस एटीएम में एसी भी जरूर लगी होगी. ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये एसी उनकी सुविधा के लिए लगा है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, एटीएम में एसी लगाने के पीछे की वजह कुछ और है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है.
क्यों लगाया जाता है एटीएम में एसी?
एटीएम मशीन के केबिन में एयर कंडीशनर (AC) इसलिए नहीं लगाया जाता कि बैंक आपको आराम देना चाहती है, बल्कि ये इसलिए लगाया जाता है ताकि एटीएम मशीन ठंडी रह सके. दरअसल एटीएम मशीन लगातार चलती रहती है, जिसकी वजह से वह बेहद गर्म हो जाती है. अगर एटीएम में एसी ना लगा रहे तो यह आए दिन खराब हो जाएगी. इसलिए आपने नोटिस किया होगा कि जिन एटीएम में एसी खराब होता है वो एटीएम अक्सर बंद मिलते हैं, यानि उनमें से पैसे नहीं निकलते.
एक और फायदा भी है
आपका अकाउंट किसी भी बैंक में क्यों ना हो आप पैसे किसी भी एटीएम से निकाल सकते हैं, लेकिन एक तय सीमा के बाद अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो वह बैंक अपना कुछ चार्ज करता है. ऐसे में कई बैंक अपने एटीएम में एसी इसलिए भी दुरुस्त रखते हैं, ताकि गर्मी में इंसान उनके बैंक के एटीएम में आकर पैसे निकाले. इसके अलावा जब एटीएम में एसी लगा रहता है तो लोग आराम से पैसे निकालते हैं.
हालांकि, जब से यूपाई पेमेंट शुरू हुआ है लोगों ने कैश निकलाना बहुत कम कर दिया है. यही वजह है कि अब शहरों के साथ-साथ गांवों के भी एटीएम में भीड़ देखने को नहीं मिलती. बड़े शहरों में तो आप सब्जी भी लेने जाते हैं तो कैश की जगह यूपाई से पेमेंट कर देते हैं. इससे दुकानदार और ग्राहक दोनों को सुविधा होती है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन के इस कोच में भूलकर भी मत चढ़ जाना, वरना खानी पड़ जायेगी जेल की हवा, पढ़िए क्या है नियम