अगर ये कहा जाए कि गर्मी में एसी से अच्छा कुछ नहीं है, तो गलत नहीं होगा. एसी गर्मी में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है. जब एसी कमरे को ठंडा करने का काम करता है तो उस दौरान एसी में से पानी भी निकलता रहता है. कई बार तो बाल्टियां की बाल्टियां भर जाती हैं और पानी एसी से निकालता रहता है. आपने कभी सोचा है कि आखिर एसी में ये पानी आता कहां से है और कहां से पानी बन जाता है. एसी में कूलर की तरह पानी भी नहीं भरा होता है, फिर भी एसी से पानी निकलता रहता है तो जानते हैं कि आखिर ये किस वजह से होता है?


साथ ही जानेंगे कि एसी से पानी निकलने का प्रोसेस क्या है और कौनसे टाइम में एसी से ज्यादा पानी निकलता है. आज आप भी समझ जाएंगे कि आपके घर में लगे एसी से पानी कहां से निकलता रहता है और इसका कारण क्या है?


एसी ठंडा कैसे करता है?


पहले तो आपको बताते हैं कि आखिर एसी ठंडा कैसे करता है. एसी रेफ्रिजरेशन करता है और इसमें कंडेसनर के जरिए हवा ठंडी होती है. एसी में एक गर्म और एक ठंडी कॉइल होती है और इनमें वाष्पीकरण और घुलनशील की प्रक्रिया चलती रहती है, जिससे कॉइल्स ठंडी रहती है और इनसे ही हवा ठंडा रहती है. ये ठंडी हवा कमरे में जाती है और कमरे को ठंडा करती है.


पानी कहां आता है?


जब एसी चलता है तो कॉइल के जरिए हवा ठंडी होती है और ये हवा नमी को खींच लेती हैं और इससे इसे चारों तरफ पानी आने लग जाता है. एसी जैसे जैसे हवा को ठंडा करता है, वैसे वैसे उसमें से नमी हटती जाती है. जैसे जैसे गर्म हवा ठंडे कॉइल के संपर्क में आती है तो आसपास में पानी जमा होने लगता है. जैसे आपने देखा होगा कि जब आप गर्मी में गिलास में ठंडा पानी डालते हैं तो बाहर पानी जमा होने लग जाता है. ठीक वैसे ही एसी में होता है और हवा की नमी पानी में तब्दील हो जाती है और ये पानी बाहर निकलता रहता है.


जब ह्यूमिडिटी का वक्त होता है तो हवा में ज्यादा नमी होती है और ये ही कारण होता है कि इस वक्त एसी से ज्यादा पानी निकलता है. जब तेज गर्मी होती है तो कम पानी निकलता है, लेकिन बारिश के टाइम नमी रहती है तो पानी काफी मात्रा में निकलती है. 


ये भी पढ़ें- पार्वती वैली से एक के बाद एक गायब हो रहे हैं टूरिस्ट... नहीं मिलता कोई नाम-ओ-निशान! क्या है रहस्य?