इस्लाम के हिसाब से पृथ्वी पर सबसे पहले कौन आया?
हर धर्म के अलग-अलग अनुयायी और अलग-अलग मान्यताएं हैं. इसी अनुसार इस्लाम धर्म की भी अलग मान्यताएं है, लेकिन क्या आपको पता है इस्लाम के हिसाब से धरती पर सबसे पहले कौन आया था.
हर व्यक्ति के मन में ये सवाल उठता ही है कि आखिर सबसे पहले धरती पर कौन आया होगा या सबसे पहले धरती पर किस प्राणी ने कैसे जन्म लिया होगा. वहीं अलग-अलग धर्मों के लोगों की विभिन्न मान्यताएं हैं. जहां इस्लाम ईसाई धर्म के बाद दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है वहीं इस्लाम की मान्यताएं भी अलग ही हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि इस्लाम के अनुसार सबसे पहले धरती पर कौन आया होगा. यदि आपका जवाब नहीं होने वाला है तो चलिए आज हम इस बारे में जानते हैं.
इस्लाम के अनुसार धरती पर सबसे पहले कौन आया?
दुनिया में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है. इस्लाम धर्म की धार्मिक पुस्तक कुरान के अनुसार, धरती पर सबसे पहले आदम व हव्वा आए थे. इस्लाम में मान्यता है कि आदम धरती के सबसे पहले इंसान थे. बाइबिल तथा कुरान में आदम की कहानी का उल्लेख कई बार मिलता है. इस्लाम में आदम को नबी माना जाता है और उन्हें ही मानव जाती का जनक भी माना जाता है. वहीं हिंदू धर्म के अनुसार पृथ्वी पर पहले इंसान मनु थे. जिन्हें मानव जाति का जनक माना जाता है.
दुनिया की बड़ी आबादी इस्लाम धर्म की अनुयायी
दुनिया में इस्लाम धर्म को मानने वाली बहुत बड़ी आबादी है. दुनिया में 1.6 अरब लोग इस्लाम को मानते हैं. वहीं ईसाई धर्म को मानने वाले लोग 238 करोड़ है. हिंदू धर्म को 116 करोड़ लोग मानते हैं तो वहीं बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या 50.7 करोड़ है. इस तरह दुनिया में अलग-अलग धर्मों के लोगों को मानने वाले लोगों की मान्यताएं भी अलग-अलग हैं.
यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी की शादी में एक दिन होगी पजामा पार्टी, जानिए इसमें क्या होता है?