Hina Khan Breast Cancer:हिना खान के फैंस के लिए काफी शॉकिंग खबर है, एक्ट्रेस इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. फिलहाल वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं. उनका इलाज शुरू हो गया है. दुनियाभर में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है. ऐसे में इसके चलते महिलाओं की मौत के आंकड़े काफी डरा देने वाले हैं.


ब्रेस्ट कैंसर से मौत का आंकड़े डराने वाले


हिना खान की ब्रेस्ट कैंसर की खबर ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया है. भारत सहित दुनियाभर के लिए ये एक गंभीर समस्या बनकर उभरा है. अप्रैल 2023 तक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और विभिन्न कैंसर रिसर्च एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर के मामलों में सबसे आम है. साथ ही ये दुनियाभर में कैंसर से होने वाली महिलाओं की सबसे ज्यादा मौतों का कारण भी है. विश्व स्तर पर देखें तो लगभग 12% महिलाएं अपने जीवनकाल में स्तन कैंसर की शिकार होती हैं. इसके अलावा भारत की बात करें तो हमारे देश में स्तन कैंसर के मामले पिछले कुछ दशकों में तेजी से बढ़े हैं.


भारतीय महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है. जहां हर साल लगभग इसके 1.5 से 2 लाख नए मामले सामने आते हैं. मृत्यु दर पर नजर डालें तो भारत में स्तन कैंसर से हर साल लगभग 25% महिलाओं की मौत हो जाती है, वहीं दुनियाभर में साल 2020 में स्तन कैंसर से 6,85,000 महिलाओं की मौतें हुईं थीं, वहीं अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल स्तन कैंसर से लगभग 10 लाख मौतें दर्ज की जा रही हैं.


भारत दुनिया का कैंसर कैपिटल


विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 पर अपोलो हॉस्पिटल्स कीहेल्थ ऑफ नेशनरिपोर्ट भी जारी की गई थी. ये रिपोर्ट का चौथा एडिशन जारी किया गया था. इसने भारत को दुनिया का कैंसर कैपिटल यानी कैंसर की राजधानी कहा है. भारतीय महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर स्तन कैंसर को बताया गया है, इसके बाद सर्वाइकल कैंसर, ओवेरियन कैंसर महिलाओं के लिए बड़ी समस्या बताई गई. इसके अलावा शुरुआती दौर में होने वाला ब्रेस्ट कैंसर भी आम होता जा रहा है. हर साल महिलाओं में इसकी घटनाओं में लगभग 4% का इजाफा हो रहा है.


क्या हैं स्तन कैंसर के लक्षण?


स्तन कैंसर में सबसे आम लक्षण सीने में गठान होना है. जो कहीं भी हो सकती है. इसके चलते आपको निप्पल से खून या डिस्चार्ज होने की समस्या हो सकती है, साथ ही इससे संबंधित दर्द भी हो सकता है. इसके अलावा स्तन के किसी भी हिस्से में लालिमा और सूजन हो सकती है या एक स्तन में सूजन हो सकती है तो वहीं दूसरे में ऐसा नहीं लगता. इसके अलावा आपका निप्पल सपाट या धंसा हुआ लगने लगता है.


यह भी पढ़ें: Monsoon Season: बारिश की बूंदें क्यों होती हैं गोल? क्या है इसके पीछे का साइंस