क्या व्हिस्की में आइस क्यूब डालने से उसका टेस्ट हो जाता है खराब? ये है जवाब
व्हिस्की के शौकीन कई लोग होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हिस्की में आइस क्यूब डालने पर उसका टेस्ट कैसा होता है? चलिए जान लेते हैं.
Whiskey: व्हिस्की शराब का एक ऐसा फ्लेवर है जिसका मजा उसके स्वाद और सुगंध के लिए लिया जाता है. व्हिस्की प्रेमियों के बीच एक आम बहस का विषय ये है कि व्हिस्की में आइस क्यूब डालना चाहिए या नहीं. कुछ लोग मानते हैं कि आइस क्यूब डालने से व्हिस्की का स्वाद खराब हो जाता है, जबकि कुछ लोगों को व्हिस्की में आइस क्यूब खासे पसंद आते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि व्हिस्की में आइस क्यूब डालना चाहिए या नहीं? चलिए जान लेते हैं.
व्हिस्की में आइस क्यूब डालने से क्या होता है?
जब आप व्हिस्की में आइस क्यूब डालते हैं, तो आइस व्हिस्की का तापमान कम कर देता है. कम तापमान से व्हिस्की की खुशबू और स्वाद कुछ कम महसूस होता है. व्हिस्की के पूरे स्वाद और खुशबू को महसूस करने के लिए कुछ लोग इसे कमरे के तापमान पर पीना पसंद करते हैं. ठंडे तापमान पर. व्हिस्की की खुशबू की कुछ बारीकियां गायब हो सकती हैं और उसके स्वाद में बदलाव आ सकता है.
दरअसल आइस क्यूब का पिघलना व्हिस्की में थोड़ा पानी मिला देता है. ये पानी व्हिस्की की शराब की शक्ति को कम करता है और स्वाद को कुछ हद तक बदल सकता है. कुछ व्हिस्की प्रेमियों का मानना है कि थोड़ा पानी डालने से व्हिस्की का स्वाद गहराई से आता है, जबकि कई लोगों को लगता है कि यह स्वाद को बिगाड़ सकता है.
क्यों डालते हैं लोग आइस क्यूब?
आइस क्यूब डालने का मुख्य कारण व्हिस्की को ठंडा और ताजगी देने के लिए है. गर्मियों में या उच्च तापमान पर ठंडा व्हिस्की पीना काफी सुखदायक होता है. आइस क्यूब का उपयोग व्हिस्की को ठंडा करने के लिए एक सरल तरीका है, जो उसे ताजगी का अहसास देता है.
वहीं कुछ लोग मानते हैं कि आइस क्यूब डालने से व्हिस्की का स्वाद निखरता है. ठंडे तापमान पर शराब के तीखेपन और गर्मी को कम किया जा सकता है, जिससे स्वाद का एक नया अनुभव महसूस होता है. खासकर जब आप एक ज्यादा ताजे और हल्के स्वाद की तलाश में हों, तो आइस क्यूब डालना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
यह भी पढ़ें: जमीन पर नहीं पानी में है दुनिया का सबसे महंगा होटल, एक रात के किराये में खरीद लेंगे लग्जरी कार