Two Marriages: दुनियाभर के सैकड़ों देशों की अपनी अलग-अलग परंपरा होती हैं. इन देशों में भाषाएं भी अलग होती हैं और लोगों के रहने और खाने के तरीके में भी अंतर होता है. जन्म से लेकर शादी और अंतिम संस्कार के नियम भी अलग होते हैं. इन देशों में रहने वाले लोग अलग-अलग समुदाय के होते हैं, जिनके खुद अपने नियम-कायदे होते हैं. दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां एक अजीब परंपरा है. इस देश में मर्दों को दो शादियां करना जरूरी होता है. इतना ही नहीं अगर किसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसे सजा भी दी जाती है. 


सरकार ने बनाया कानून
अफ्रीका के देश इरीट्रिया में सभी पुरुषों को दो शादियां करने का आदेश दिया जाता है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जेल में भी डाला जा सकता है. इसके लिए यहां की सरकार ने एक कानून भी बना रखा है. अगर कोई इसमें अड़चन डालने की कोशिश करता है तो उसे उम्रकैद तक की सजा हो सकती है. अगर पहली पत्नी इसका विरोध करती है तो उसे भी सजा दी जाती है. 


जबरन कराई जाती है शादी
इरीट्रिया में ये अजीब कानून इसलिए बनाया गया, क्योंकि यहां पुरुषों की संख्या कम है. वहीं महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले लगभग दोगुनी है. यही वजह है कि जबरन यहां मर्दों को दो शादियां करने के लिए मजबूर किया जाता है. इरीट्रिया सरकार के इस फैसले की दुनियाभर में आलोचना भी हुई थी. ये देश दुनिया के उन देशों में शामिल है, जो सबसे कम विकसित हैं. इसकी ह्यूमन राइट्स रैंकिंग भी काफी नीचे है. 


हालांकि इरीट्रिया के अलावा भी कई देशों में ऐसे अलग-अलग नियम बनाए गए हैं. इसी तरह आइसलैंड में भी लड़कियों से शादी करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दिए जाते हैं. यहां लड़कियों की शादी होना काफी कम हो गया था, जिसके बाद सरकार की तरफ से लड़की से शादी करने पर 3 लाख रुपये देने वाली योजना निकाली गई, साथ ही अगर कोई बाहरी शख्स लड़की से शादी करता है तो उसे नागरिकता देने का प्रावधान भी रखा गया. 


ये भी पढ़ें - मरने के बाद गिद्धों के लिए छोड़ आते हैं शव, इस समुदाय की है ये अनोखी परंपरा