साल 2009 में एक जापान से आई एक खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. खबर थी कि एक 27 साल के लड़के ने वीडियो गेम की एक कैरेक्टर Nene Anegasaki से शादी कर ली है. लड़के का कहना था कि वीडियो गेम की कैरेक्टर उसे अच्छी लगती है और वह उसके साथ अपना पूरा जीवन बिताना चाहता है.
अब इसी तरह का एक मामला और सामने आया है. हालांकि, इसमें एक लड़का नहीं बल्कि एक लड़की वीडियो गेम के एक कैरेक्टर से शादी करना चाहती है. चलिए आपको पूरा मामला विस्तार से समझाते हैं.
क्या है पूरा मामला
ऑनलाइन गेमिंग इंसानों पर किस तरह का प्रभाव डाल सकती है, इसका अंदाजा आपको ऊपर बताई गई बातों से लग ही गया होगा. अब नया मामला 28 साल की एक लड़की का है. दरअसल, रेडिट नाम के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लड़के ने बताया कि उसकी बहन वीडियो गेम खेलते-खेलते इतनी ज्यादा पागल हो गई है कि वह अब वीडियो गेम के एक कैरेक्टर से शादी करना चाहती है.
युवक का कहना था कि उसकी बहन अब शादी की तैयारियां भी करने लगी है. दरअसल, लड़की का कहना है कि वीडियो गेम का किरदार उसे वास्तविक लोगों से ज्यादा अच्छे से समझता है और उसे खास महसूस कराता है.
नहीं जाना चाहती डॉ. के पास
लड़की के भाई का कहना है कि जब वह अपनी बहन को डॉक्टर के पास ले जाने की कोशिश करने लगा तो उसने साफ इंकार कर दिया. लड़के का कहना है कि मेरी बहन की बातें पागलपन की स्थिति की ओर इशारा कर रही हैं. इसलिए मैं उसे किसी अच्छे मनोचिकित्सक को दिखाना चाहता हूं.
एक बार एक लड़की ने खुद से ही शादी कर ली थी
वीडियो गेम के कैरेक्टर से शादी की दो खबरों के बाद आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताते हैं जिसने खुद से ही शादी कर ली थी. दरअसल, ये मामला गुजरात के वडोदरा का था. यहां रहने वाली क्षमा बिंदु नाम की एक लड़की ने खुद से ही शादी कर ली थी. इस केस में लड़की का कहना था कि वह बचपन से ही शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन उसे दुल्हा बनने की इच्छी थी, इसी वजह से उसने खुद से ही शादी कर ली. क्षमा ने मीडिया को बताया था कि उसे खुद से शादी करने का विचार एक वेबसीरिज को देख कर आया था.
ये भी पढ़ें: Waqf Board Total Property: बीजेपी शासित राज्यों में है वक्फ बोर्ड की आधी से ज्यादा संपत्ति, ये राज्य टॉप पर