Internet In Flight: आज के समय में इंटरनेट हर किसी के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है. ऐसे में अक्सर जब हम बहुत ऊंचाई पर होते हैं या सिग्नल से दूर होते हैं उस समय इंटरनेट चलाने में हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं यदि कभी आपने हवाई जहाज में सफर किया हो तो क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर क्या हवाई जहाज में इंटरनेट चलता है और यदि हां तो कैसे? चलिए आज हम आपके इस सवाल का जावब जानते हैं.


हवाई जहाज में काम करता है इंटरनेट?


जब प्लेन या हवाई जहाज उन क्षेत्रों के ऊपर से गुजरता है जहां सामान्य मानवीय गतिविधियां हों तो वहां लगे नजदीकी टावर के जरिए एयरक्राफ्ट पर लगे एंटीना से सिग्नल मिल जाता है. इसी से हवाई जहाज में इंटरनेट की सुविधा मिलती है, लेकिन अधिक ऊंचाई पर जाने या पहाड़ी और बीच समुद्री इलाके में जमीन पर लगे टावर से सिग्नल मिलना मुमकिन नहीं है


इसके अलावा भी हवाई जहाज में इंटरनेट के सिग्नल मिलने की एक और तकनीक है. दरअसल ये सुविधा है संचार सैटेलाइट, जिनके जरिए जमीन पर इंटरनेट सहित तमाम संचार व्यवस्था सुचारू तौर पर चलती हैं. इसकी वजह से भी प्लेन में इंटरनेट की सुविधा मिलती है.


कम होती है स्पीड


हालांकि इंटरनेट की जो स्पीड आपको जमीन पर मिलती है वो हवा में उड़ रहे विमान में नहीं मिल पाती. जिसपर तेजी से कार्य किया जा रहा है. ताकि आप हवा में उड़ते प्लेन में भी इंटरनेट से ज्यादा दूर न रहें. हालांकि ये कोशिशें जारी हैं कि आने वाले समय में लोगों को फ्लाइट में भी अच्छा इंटरनेट मिल सके. कई देशों में अभी भी लोगों को विमान में अच्छी इंटरनेट की सुविधा मिलती है.                


यह भी पढ़ें: Train Brake System: ट्रेनों में ब्रेक सिस्टम कैसे करते हैं काम? क्या मालगाड़ी और सुपरफास्ट ट्रेनों के अलग होते हैं ब्रेक