आखिर लीटर में क्यों मापी जाती फ्रिज की कैपेसिटी, क्या है इसके पीछे का साइंस
फ्रिज खरीदने के दौरान हमेशा दुकानदार फ्रिज की कैपेसिटी लीटर में बताता है. अब सवाल ये उठता है कि क्यों फ्रिज की कैपेसिटी हमेशा लीटर में मापी जाती है. आज हम बताएंगे इसके पीछे की वजह.
![आखिर लीटर में क्यों मापी जाती फ्रिज की कैपेसिटी, क्या है इसके पीछे का साइंस After all, why is the capacity of the fridge measured in litres what is the science behind it आखिर लीटर में क्यों मापी जाती फ्रिज की कैपेसिटी, क्या है इसके पीछे का साइंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/a4540b6d298f32b21a69aefff3241fe31706807353716906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज के वक्त में फ्रिज अधिकांश घरों की जरूरत बन चुकी है. आपने गौर किया होगा कि जब आप फ्रिज खरीदने जाते हैं, उस वक्त दुकानदार पूछता है कि कितने लीटर वाला फ्रिज चाहिए. यहां सवाल ये आता है कि आखिर क्यों दुकानदार फ्रिज की कैपेसिटी को लीटर में बताता है. आज हम आपको बताएंगे कि क्यों फ्रिज कि कैपेसिटी को लीटर में मापा जाता है और इसके पीछे क्या वजह है.
जानिए वजह
दरअसल रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी को लीटर में इसलिए मापा जाता है,क्योंकि इससे पता चल सके कि इसके सामान स्टोर करने कैपेसिटी कितनी है. हालांकि इसके लिए एक गणित के फार्मूले का उपयोग किया जाता है. जैसे मान लीजिए कि एक क्यूब का साइज 10cm गुना 10cm गुना 10cm है. मतलब 1 लीटर है. इस तरीके से 200 लीटर के फ्रिज में ऐसे 200 क्यूब आ सकते हैं. हम इसको ये भी कह सकते हैं कि 1-1 लीटर वाली 200 बोतल फ्रिज में रखी जा सकती हैं.
कैपेसिटी कैसे करें चेक
अगर आपको रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी चेक करनी है. तो उसके लिए सबसे पहले आपको फ्रिज के अंदर देखना चाहिए कि उसके पीछे सीरियल नंबर का लेबल लगा है या नहीं. इसकी वजह ये है कि ये लेबल आपके फ्रिज की कुल कैपेसिटी को बताता है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता कि किसी भी रेफ्रिजरेटर को बाहर से देखने पर उसका एक्सटीरियर और इंटेरियर एक जैसा लगता है, लेकिन उसमें स्टोर करने की कैपेसिटी अलग-अलग हो सकती है.
लेकिन अगर फ्रिज में कोई स्टिकर या लेबल नहीं लगा है, तो आप उसकी कैपिसटी को जानने के लिए रेफ्रिजरेटर की इंटरनल चौड़ाई, गहराई और ऊंचाई को मापकर उसका क्यूबिक वॉल्यूम निकाल सकते हैं. इसके अलावा आप इंच-टेप से भी फ्रिज को माप सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको फ्रीज को खाली करके उसकी हाइट/विड्थ़्/डेप्थ को सेंटीमीटर में नापना होगा. इसके बाद तीनों को गुना करके 1000 से भाग दे. इससे आपको फ्रिज की अनुमानित क्षमता मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: एम्बुलेंस पर क्यों लिखी जाती है उसकी उल्टी स्पेलिंग, इसके पीछे है बेहद खास वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)