बाबा वेंगा के बाद इस दिग्गज वैज्ञानिक ने भी की थी दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी, कहां लिखी थी तबाही की बात?
बाबा वेंगा की भविष्यावाणियों के बारे में आपने कभी ना कभी तो सुना ही होगा. क्या आप जानते हैं कि वैज्ञानिक न्यूटन ने भी दुनिया के खत्म होने के बारे में लिखा है.जी हां, जानिए उन्होंने कहां क्या लिखा है.

बाबा वेंगा के बारे में आपने कभी ना कभी तो सुना ही होगा. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का जिक्र हर साल होता ही है. बता दें कि दुनिया को लेकर बाबा वेंगा ने जो भविष्यवाणी की है, उनमें से अधिकांश सही साबित हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाबा वेंगा के अलावा भी एक वैज्ञानिक ने दुनिया खत्म होने की बात कही थी. आज हम आपको उस वैज्ञानिक के बारे में बताएंगे.
कौन थे बाबा वेंगा?
बता दें कि बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा है. उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था. बाबा वेंगा असल में एक महिला थी और बचपन से ही वो इस दुनिया को देख नहीं सकती थी, यानी जन्म के समय ही उनकी आंख की रोशनी चली गई थी. बाबा वेंगा ने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया था.
दुनिया खत्म होने को लेकर हो चुकी हैं कई भविष्यवाणी
दुनियाभर में कई ज्तोतिष, बाबा और अन्य फेमस लोगों ने दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी कर चुके हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे वैज्ञानिक के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में तो आप अच्छे से जानते हैं. लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि उन्होंने दुनिया खत्म होने की भी भविष्यवाणी की है. जी हां, इस वैज्ञानिक का नाम न्यूटन है.
न्यूटन ने की थी दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी
वैज्ञानिक आइजैक न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण के नियम का आविष्कार किया था. उन्होंने इसके साथ ही गुरुत्वाकर्षण को लेकर नियम भी लिखे थे. इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया के पहले रिफ्लेक्टिंग टेलीस्कोप का भी आविष्कार किया था. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वैज्ञानिक आइजैक न्यूटन ने दुनिया खत्म होने को लेकर भी भविष्यवाणी की थी.
दरअसल न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक 1704 में लिखे गए अपने एक पत्र में उन्होंने बताया था कि साल 2060 में दुनिया का अंत हो सकता है. हालांकि उन्होंने अपने पत्र में अंत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था, उन्होंने उसकी जगह "रीसेट" शब्द का उपयोग किया था. जिससे ये माना जा रहा है कि 2060 में दुनिया एक नए युग में प्रवेश कर सकती है. जानकारी के मुताबिक न्यूटन ने बाइबिल के "बुक ऑफ डेनियल" से तारीखों की गणना करके यह निष्कर्ष निकाला था.
ये भी पढ़ें:व्हेल के मुंह से जिंदा बचकर वापस आ सकता है इंसान, कैसा होता है उसके पेट का नजारा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

