जब हम स्पेस के बारे में सोचते हैं, तो अक्सर हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि क्या एस्ट्रोनॉट्स महीनों तक एक ही स्पेससूट में रहते हैं? क्या उन्हें लंबे समय तक एक ही स्पेससूट पहनकर काम करना और जीवनयापन करना पड़ता है? यह सवाल बेहद दिलचस्प और कठिन है, क्योंकि स्पेस में जीवन पृथ्वी से बिलकुल अलग होता है. चलिए जानते हैं और जानें कि स्पेस मिशन के दौरान एस्ट्रोनॉट्स का जीवन कैसे होता है और क्या वे सचमुच एक ही स्पेससूट में महीनों तक रह सकते हैं.


यह भी पढ़ें: इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ


स्पेससूट क्यों पहनते हैं एस्ट्रोनॉट्स?


स्पेससूट का मुख्य उद्देश्य एस्ट्रोनॉट्स की सुरक्षा और जीवन रक्षक प्रणाली को तय करना है. स्पेससूट एस्ट्रोनॉट्स को जीरो गुरुत्वाकर्षण, ज्यादा तापमान, रेडिएशन और वायुमंडलीय दबाव से बचाता है. इसके अलावा यह एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में सांस लेने के लिए जरुरी ऑक्सीजन देता है और कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालता है. स्पेससूट में ज्यादा उन्नत तकनीकी सुविधाएं होती हैं, जैसे कि तापमान नियंत्रण प्रणाली, संचार उपकरण, और जीवन समर्थन प्रणाली.


यह भी पढ़ें: यह है दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट, यूएस या यूएई समझने की भूल तो कतई न करना


क्या एक ही स्पेससूट में महीनों तक रह सकते हैं एस्ट्रोनॉट्स?


स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स का जीवन बेहद कठिन और परेशानीभरा होता है और इस दौरान उनका स्पेससूट उनका सबसे खास साथी होता है. हालांकि, यह सवाल उठता है कि क्या एस्ट्रोनॉट्स एक ही स्पेससूट में महीनों तक रह सकते हैं. इसका जवाब है नहीं, एस्ट्रोनॉट्स को एक ही स्पेससूट में महीनों तक नहीं रहना पड़ता है, क्योंकि स्पेस मिशन के दौरान उनके सफर और काम काफी लंबे होते हैं.


स्पेस मिशनों के दौरान एस्ट्रोनॉट्स का स्पेससूट केवल उस समय के लिए उपयोग किया जाता है, जब वे बाहरी गतिविधियों (जैसे कि स्पेसवॉक) में भाग लेते हैं या स्पेसशटल से बाहर निकलते हैं. जब एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में होते हैं और अंतरिक्ष स्टेशन में रहते हैं, तो वे एक खास अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर काम करते हैं, जहां आराम और खुद की सफाई की व्यवस्था होती है.                                                                     


यह भी पढ़ें: इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ