हमारे देश में लोग जिम में एक्सरसाइज करने के बाद घर जाकर अपने पर्सनल बाथरूम में नहाते हैं. या फिर यदि जिम में बाथरूम होता भी है तो उसमें भी लोगों की निजता का ध्यान रखा जाता है, लेकिन क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहां जिम में लोग एक्सरसाइज करने के बाद बिना कपड़ों के नहाते हैं. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. एक देश ऐसा भी है जहां लोग जिम के बाद बिना कपड़ों के नहाते हैं. जी हां, चलिए इस देश और इस अजीब नियम के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: रोज इस्तेमाल होने वाली ये चीजें असल में होती हैं नॉनवेज, काफी कम वेजिटेरियन जानते हैं ये बात
इस देश में जिम के बाद बिना कपड़ों के नहाते हैं लोग
दरअसल हम जर्मनी की बात कर रहे हैं. यहां न्यूडिटी कोई नई और अजीब बात नहीं मानी जाती है. यहां पर समुद्र तट पर न्यूड होकर घूमना आम बात है और इसे शर्मनाक नहीं समझा जा सकता.
जर्मनी में जिम में भी न्यूड होकर नहाना आम बात है. दरअसल कुछ जिम में न्यूड होकर नहाना बहुत आम होता है. यहां जिम में कपड़े लेकर जाना हाइजिन को देखते हुए अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे में लोग यहां न्यूड होकर ही नहाते हैं.
यह भी पढ़ें: रोज सुबह नाश्ते में खाते हैं ब्रेड, लेकिन क्या जानते हैं कि उसपर क्यों बने होते हैं छेद?
यूनिसेक्स जिम में क्या होता है?
यहां कई यूनिसेक्स (महिलाओं और पुरुषों के लिए कॉमन जिम) भी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां भी लोग बिना कपड़ों के नहाते हैं. यहां शॉवर एरिया में भी कोई डिवाइडर नहीं होता और लोग बिना किसी शर्म के एक-दूसरे के सामने ही नहा लेते हैं. इसके अलावा यहां लोग चेंजिंग रूम में भी एक-दूसरे के सामने ही कपड़े बदल लेते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की हवा में रहना दिनभर में कितनी सिगरेट पीने के बराबर है? हैरान रह जाएंगे आप