(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दुनिया के इन 10 देशों को चला रहे उम्रदराज नेता, जानें इन सभी में किसी की उम्र सबसे ज्यादा?
भारत सहित दुनियाभर के ज्यादातर देशों में उम्रदराज नेताओं के हाथ में सत्ता है. चलिए आज जानते हैं कि किस देश के मुख्य लीडर की उम्र सबसे ज्यादा है.
दुनिया में 10 साल पहले तक सिर्फ भारत ही ऐसा देश था जहां 70 साn से ज्यादा उम्र का नेता सरकार चला रहा था. 2014 में जब मनमोहन सिंह का पीएम के तौर पर आखिरी कार्यकाल था उस समय उनकी उम्र 81 साल थी.
उस समय उनके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 52 साल के थे तो वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की उम्र 60 साल थी. हालांकि अब 2024 आने तक दुनिया के सबसेे ज्यादा आबादी वाले 10 देशों को उम्रदराज नेता ही चला रहे हैं. तो चलिए आज जानते हैं उन 10 देशों के बारें में और उन्हें चलाने वाले नेताओं की उम्र क्या है.
इन 10 देशों को चला रहे उम्रदराज नेता
सबसे उम्रदराज नेताओं की लिस्ट में पहलान नाम कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया का आता है. जो 91 साल की उम्र में देश को चला रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सऊदी अरब केे किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद का नाम आता है. जो फिलहाल 88 साल के हैं.
फिलिस्तीन केे राष्ट्र्पति अहमूद अब्बास दुनिया के तीसरे सबसे उम्रदराज नेता हैं. जिनकी उम्र 88 साल है. इस तरह गिनी के राष्ट्रपति अल्फा कोंडे 86, ईरान के सर्वोच्च नेेता अली खामेनेई 84, आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस 82 साल के हैं.
इन नेताओं की उम्र भी कम नहीं
सबसे उम्रदराज नेेतृत्व वाले देशों में आइवरी कोस्ट सातवे नंबर पर आता है. जिसके राष्ट्रपति अलासेन औटारा की उम्र 81 वर्ष है. उनके बाद जिम्बाब्वे केे राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा 81, यूएस के राष्ट्रपति जो बिडेन 81, घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो 79, अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने 78, माल्टा के राष्ट्रपति जॉर्ज वेला, बांंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 75 की उम्र के साथ 13वें नंबर की दुनिया की सबसे उम्रदराज नेेता हैं.
कहां आता है नरेंद्र मोदी का नाम?
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र फिलहाल 73 साल है. ऐसे में सबसेे उम्रदराज नेताओं की लिस्ट में वो 15वें नंबर पर आते हैं.
यह भी पढ़ें: इस मुगल बादशाह के एक फैसले के चलते भारत ने झेली 200 साल गुलामी! फिर उस बादशाह का हुआ था ये हाल