Aghori Sadhu Relation With Dead Bodies: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ ही दिनों में महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है. हिंदू धर्म में महाकुंभ का बेहद महत्व होता है. मान्यताओं के अनुसार महाकुंभ में जो कोई भी पवित्र स्नान कर लेता है. उसके सारे पाप मिट जाते हैं. इस बार होने वाले महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस महाकुंभ में बहुत से साधु संत भी आएंगे.


इन्हीं साधु-संतों में एक तबका होता है अघोरी साधुओं का, इनकी वेशभूषा ही इन्हें सबसे अलग बना देती है. लेकिन अघोरी साधुओं की वेशभूषा ही नहीं बल्कि उनके रहने का तरीका और उनके जीवन शैली भी बाकी दुनिया से बिल्कुल अलग होती है. अघोरी साधुओं में कुछ साधु शवों के साथ संबंध भी बनाते हैं. आखिर क्यों किया जाता है ऐसा. क्या होता है इसके पीछे कारण. चाहिए आपको बताते हैं. 


शवों के साथ संबंध क्यों बनाते हैं अघोरी साधु?


अघोरी साधु भगवान शिव के उपासक होते हैं. यह हिंदू धर्म की पारंपरिक रीति रिवाज को नहीं मानते. यह तंत्र साधना में लीन रहते हैं. बता दें भगवान शिव के पांच रूपों में से एक रूप अघोर का है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अघोरी साधु शव पर बैठ कर साधना करते हैं. इतना ही नहीं अघोरी साधु शवों के साथ शारीरिक संबंध भी बनाते हैं. यह भी उनकी साधना का ही हिस्सा होता है. 


यह भी पढ़ें: स्टारबक्स के लोगो में जलपरी क्यों दिखती है? वजह जान लेंगे तो हो जाएंगे हैरान


अघोरी साधु इसके पीछे कारण बताते हैं कि यह शिव और शक्ति की उपासना का एक जरिया है. और यह उनकी साधना का सबसे सरल तरीका है. साधुओं का कहना है कि अगर शव के साथ शारीरिक संबंध बनाने के समय भी मन शिव की भक्ति में लीन हो तो इससे बड़ी साधना नहीं हो सकती. 


यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में किस राज्य में होती है सबसे ज्यादा लोगों की मौत? हैरान करने वाले आंकड़े


बढ़ती है अघोरियों की शक्ति


इसके अलावा अघोरी साधु शवों के साथ शारीरिक संबंध इसलिए भी बनाते हैं. क्योंकि इससे उनकी शक्ति बढ़ती है. उन्हें तंत्र विद्या में और महारत हासिल होती है. सामान्य तौर पर साधुओं की बात की जाए तो वह ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं. लेकिन अघोरी साधु बिल्कुल इसके उलट रहते हैं. वह न सिर्फ शवों के शारीरिक संबंध बनाते हैं. बल्कि जीवित इंसानों के साथ भी संबंध बनाते हैं. इसके अलावा वह शराब का सेवन करते हैं और इंसानी मांस भी खाते हैं. 


यह भी पढ़ें: मुंबई में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, दिल्ली समेत ये मेट्रो सिटीज भी हैं शामिल