Air Pollution In Delhi: आज के समय में वायु प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है. वहीं, अगर आप दिल्ली में रहते हैं, फिर तो स्थिति और भी खराब है. क्योंकि, साल के 66 फीसदी से ज्यादा समय तक आप ऐसी हवा में सांस ले रहे हैं जो बेहद जहरीली है. इसका अर्थ यह है कि साल के 8 हजार 760 घंटों में से आप 5 हजार 808 घंटे जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. बाकी बचे घंटों की स्थित भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है. भले ही वो थोड़ी कम जहरीली है, लेकिन जहरीली तो वो भी है. यह डराने वाली जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है. जो कहती है कि दिल्ली के लोग सालभर में कुल मिलाकर सिर्फ 280 घंटे ही साफ हवा में सांस ले रहे हैं. इसे अगर दिनों में गिना जाए तो ये महज 12 दिन के करीब है.
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
यह हैरान करने वाली जानकारी वर्ल्ड एयर क्वालिटी 2022 की रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की हवा में PM2.5 की मात्रा तय मानक से कहीं ज्यादा है. साल 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी गाइडलाइन में हवा में मौजूद 6 प्रदूषणकारी तत्वों का मानक तय किया. जिसके अनुसार प्रति क्यूबिक मीटर में PM2.5 की मात्रा का साल में औसत 5 माइक्रोग्राम और 24 घंटे में 15 माइक्रोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए.
तय मानकों से 18 गुना ज्यादा खराब हवा
वर्ल्ड एयर क्वालिटी की रिपोर्ट बताती है कि साल 2022 में दिल्ली की हवा में हर क्यूबिक मीटर में PM2.5 की मात्रा 92.6 माइक्रोग्राम थी. यह मात्रा तय मानक से भी 18 गुना ज्यादा है. रिपोर्ट के हिसाब से 24 घंटे में से बमुश्किल एक घंटा ही दिल्ली के लोग साफ हवा में सांस ले सके. वातावरण में मौजूद PM2.5 हमारे बालों से भी 100 गुना छोटा होता है. यह बेहद खतरनाक प्रदूषक है. हवा में इनकी मात्रा बढ़ने से विजिबिलिटी भी प्रभावित होती है. ये अतिसूक्ष्म कण हमारे शरीर में जाकर खून में घुल जाते हैं. जिससे अस्थमा और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं होती हैं.
इन 5 शहरों में दिल्ली की हवा सबसे खराब
भारत के छह बड़े शहरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई के डेटा को देखें तो पता चलता है कि इन शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी दिल्ली है. दिल्ली में सिर्फ जुलाई और अगस्त के महीने में बारिश की वजह से थोड़ी हवा साफ रहती है. दिल्ली की तुलना में इन सभी पांच शहरों की स्थिति ज्यादा बेहतर है.
खराब हवा से कम होती है उम्र
एक रिपोर्ट यह भी बताती है कि खराब हवा का असर हमारी उम्र पर भी पड़ता है. खराब हवा की वजह से उम्र घटने के औसत दुनिया में 2.2 साल का है. जबकि, दिल्ली में यह एवरेज 9.7 साल और यूपी में 9.5 साल है. यानी, अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपकी उम्र में 9 साल 7 महीने की कमी आ सकती है.
यह भी पढ़ें - छत पर रखी पानी की टंकी गोल ही क्यों होती है, चकोर क्यों नहीं?