Air Tax in India: दुनिया भर में टेक्नोलॉजी खूब तरक्की करती जा रही है. अब ऐसी-ऐसी चीजें मुमकिन हो चुकी हैं. जो एक वक्त लोगों को सोचने में भी नामुमकिन लगती थीं. पहले लोगों को लगता था की हवा में यात्रा किस तरह की जाएगी. लेकिन राइट ब्रदर्स के इन्वेंशन के बाद यह काम भी मुमकिन हो गया. और अब सिर्फ हवाई जहाज ही नहीं बल्कि हवा में उड़ने वाले तरह-तरह के जहाज बन चुके हैं.
अभी लोगों को कहीं जाना होता है. तो उसके लिए वह टैक्सी बुक करते हैं. कई बार लोग ट्रैफिक में फंस जाते हैं. जिसके चलते लेट हो जाते हैं. आपने कभी सोचा है अगर कोई हवा में उड़ाकर आपको ले जाए. तो आप हमेशा टाइम पर पहुंचेंगे बल्कि टाइम से पहले पहुंच जाएंगे. सुनने में यह काफी अब विश्वास नहीं लगे लेकिन जल्द ही ऐसा हो सकता है और यह हमने नहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है.
जल्द देखने को मिल सकती है एयर टैक्सी
इसी साल दुबई में दुनिया की पहली फ्लाइंग टैक्सी सर्विस स्टार्ट हुई है. जो एक स्टार्टअप कंपनी ने गल्फ अमीरात के साथ मिलकर शुरू की है. अब लोग दुबई में एक जगह से दूसरी जगह हवा में उड़कर जा सकेंगे. सामान्य तौर पर लोगों को जब दूरी का सफर तय करना होता है. तब वह हवाई जहाज से सफर करते हैं. लेकिन उसमें भी बहुत से लोग होते हैं. एयर टैक्सी जमीन पर चलने वाली टैक्सी की तरह ही काम करेगी. इसे आप बुक कर सकेंगे और एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: अरमानी कैफे में कितने की मिलती है एक कॉफी? मुंबई में खुला देश का पहला रेस्टोरेंट
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एशिया प्रशांत क्षेत्र के परिवहन और विमामनन मंत्रियों के नियामकीय निकाय और उद्योग विशेषज्ञ सत्र में शामिल होकर यह बात कही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि 'उड़ान योजना ने हवाई यात्रा को समावेशी बना दिया है. सरकार देश को उन्नत हवाई परिवहन के लिए तैयार कर रही है और जल्द ही हवाई टैक्सी एक हकीकत बन जाएगी.' यानी पीएम मोदी का प्लान हो सकता है कि उड़ान योजना का और विस्तार करके भारत में इसके तहत एयर टैक्सी का संचालन शुरू किया जाए.
यह भी पढ़ें: भारत नहीं बल्कि ये है दुनिया का सबसे पुराना देश, नाम जान लीजिए आज
क्या है UDAN योजना?
साल 2017 में भारत सरकार ने उड़ान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी का मकसद था कि टियर 2 और टियर 3 के शहरों में हवाई कनेक्टिविटी को जोड़ा जा सके. इस योजना के तहत देश के दूर दराज इलाकों में और छोटे शहरों के आम नागरिक भी हवाई सफर का लुत्फ ले सकते हैं. इस योजना में भारत सरकार बेहद कम दाम पर दूर दराज के इलाकों के लिए फ्लाइट्स संचालित करती है. योजना के तहत अब तक 1.4 करोड़ लोग हवाई सफर कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: क्या सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के घर नहीं जा सकते हैं प्रधानमंत्री? जानें इसे लेकर क्या है नियम