एक ऐसा टायर भी आता है, जिसमें ना हवा भरने की जरुरत है और ना ही वो पंचर होता है
Airless and Puncture Proof Tyre: क्या आप जानते हैं अब बाजार में ऐसे टायर भी आ रहे हैं, जिसमें ना तो पंचर होने की टेंशन है और ना ही उसमें हवा भराने का लफड़ा रहता है.
कभी तो आपने भी सोचा होगा कि ऐसे टायर होने चाहिए जिनमें ना तो हवा डलवाने का झंझट हो और ना हो वो कभी पंचर हो. जब भी कभी गाड़ी पंचर हो जाती है तो काफी मुश्किल हो जाती है, उस वक्त हर कोई ये कहता है कि बिना पंचर होने वाले टायर आने चाहिए. खास बात ये है कि अब ऐसा ही होने जा रहा है. दरअसल, कुछ कंपनियों ने ऐसे टायर बनाने पर सफलता हासिल की है और इन कंपनियों ने जैसा आप चाह रहे हैं, वैसे ही टायर बना दिए हैं. अब ऐसे टायर बनाए गए हैं, जिसमें ना हवा डलवानी है और ना ही इसमें पंचर का कोई झंझट है.
ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये टायर कैसे होंगे और किस चीज से बने होंगे और दिखने में कैसे होंगे. तो आपको यहां बताते हैं इन टायरों से जुड़ी हर एक बात...
किसने बनाया है ये टायर?
बता दें कि कुछ साल पहले मिशेलिन और जनरल मोटर्स ने एक टायर बनाया था, जिसमें ना हवा डलती थी और ना ही ये टायर पंचर नहीं होता था. इस टायर का नाम अपटिस दिया गया था. माना गया था कि ये टायर बिना किसी टेंशन वाला टायर है, जिसमें अन्य टायरों की तरह कोई दिक्कत नहीं है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये टायर बाजार में आसानी से मिलने भी लगेगा. उस वक्त बताया जा रहा था कि ये टायर 2024 में बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे.
अभी इस टायर को लेकर टेस्टिंग चल रही है और मिशेलिन और जीएम कई कंपनियों के साथ सड़कों पर इसकी टेस्टिंग कर रही है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक से लेकर लॉडिंग फ्यूल गाड़ियों में भी काम करेगा और इसकी मेंटिनेंस काफी कम होगी.
कैसा होता है ये टायर?
अगर इस टायर की बनावट और मैटेरियल की बात करें तो इस टायर में जहां हवा भरने या ट्यूब का स्थान होता है, वहां रबर की वेव जैसी रबर लगाई गई है. इससे यह गाड़ी का वजन भी सहन कर पाएंगे और हवा की तरह ही प्रेशर को अपने हिसाब से कंट्रोल कर पाएंगे. साथ ही इन वेव के आगे रेडियल की तरह एक लेयर है, जिससे ये नॉर्मल टायरों की तरह दिखाई देता है. आप फोटो में देखकर आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि आखिर ये टायर असली दिखता कैसा है. साथ ही इसमें सड़क के साथ पकड़ बनाए जाने का भी खास ध्यान रखा गया है.
ये भी पढ़ें- सरकार पेश करती है करोड़ों का बजट, क्या आप जानते हैं इसमें आपका दिया हुआ पैसा कितना है?