रात में हवाई जहाज के एक तरफ लाल तो दूसरी तरफ ग्रीन लाइट क्यों जलती है? नहीं जानते होंगे आप
रात में हवाई जहाज में ग्रीन और रेड लाइट को आपने जलते हुए देखा ही होगा. ये दोनों लाइट्स हवाई जहाज के दोनों पंखों पर लगी होती है. एक तरफ ग्रीन तो दूसरी तरफ रेड लाइट.

Airplane Navigation Lighting System: बचपन में हम जब भी आसमान में किसी हवाई जहाज को गुजरते देखते थे, तो एक अजीब सी खुशी होती थी. उसकी आवाज और स्पीड हमेशा हमें रोमांचित करती थी. बहुत से बच्चे तो हवाई जहाज के पीछे-पीछे भी भागते थे. क्या आपने कभी रात में हवाई जहाज को आसमान में गुजरते हुए देखा है? आपने गौर किया होगा कि किसी भी जहाज पर कुछ लाइट्स ब्लिंक कर रही होती हैं. इनमें ग्रीन और रेड लाइट हमें दूर से ही दिखाई पड़ जाती हैं.
क्या आपके मन में कभी ख्याल आया है कि हवाई जहाज के दोनों तरफ अलग-अलग यानी लाल और हरी लाइट क्यों लगाई जाती है? इनका मतलब क्या होता है? हवाई जहाज में और कौन-कौन सी लाइट लगी होती हैं? आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: कहीं सोने के मिलते हैं पैसे तो कहीं चिड़िया भगाने की मोटी सैलरी, ये नौकरी मिल जाए तो मजे ही मजे
क्यों लगाई जाती है हरी और लाल लाइट
रात में हवाई जहाज में ग्रीन और रेड लाइट को आपने जलते हुए देखा ही होगा. ये दोनों लाइट्स हवाई जहाज के दोनों पंखों पर लगी होती है. एक तरफ ग्रीन तो दूसरी तरफ रेड लाइट. दरअसल, ये दोनों लाइट्स नेवीगेशन में मदद करती हैं. दोनों लाइट आसमान में दूसरे पायलटों और जमीन पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को विमान की दिशा बताने का काम करती हैं, जिससे विमान की स्थिति का ठीक से पता चल सके. लाल लाइट हमेशा विमान के बाएं पंख के सिरे पर होती है. यह विमान के बांए हिस्से के बारे में बताती है. वहीं, ग्रीन लाइट दाहिने पंख के सिरे पर होती है, जो विमान के दाएं हिस्से को दर्शाती है.
ये लाइटें भी होती हैं विमान में
किसी भी विमान में सिर्फ ग्रीन और रेड लाइट ही नहीं होती. इसमें टैक्सी लाइट, टेक ऑफ लाइट, रनवे टर्न ऑफ लाइट, एंटी कोलिजन बीकन, लैंडिंग लाइट, लोगो लाइट भी होती हैं, जो अलग-अलग समय पर जलाई जाती हैं. इनका मतलब भी अलग-अलग होता है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ से बिहार जाने वालों की मौज ही मौज, इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें टाइम टेबल और किराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

