जानिए उस खासियत के बारे में, जिसकी वजह से सोना इतना महंगा बिकता है?
सोना दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली धातुओं में से है. लेकिन, यह बहुत महंगा होता है. आइए जानते हैं सोने में आखिर ऐसा क्या होता है जो इसे इतना महंगा बनाता है.
Why Gold Is So Expensive: अक्षय तृतीया के पर्व पर सोना और चांदी से बने आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि, सोना इतनी महंगी धातु है कि इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती. लेकिन, फिर भी लोग अपनी हैसियत के हिसाब से इसकी खरीदारी करते हैं. ऐसे में एक सवाल मन में आना लाजमी है कि आखिर सोने में ऐसा क्या खास होता है, जो यह इतना महंगा होता है?
सोने का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही होता आ रहा है. पुराने जमाने में राजा महाराजाओं के मुकुट और आभूषण से लेकर, मुद्राएं तक सोने से ही बनी हुई होती थीं. आज भी सोने में लोगों की दिलचस्पी कम नही है. खासकर महिलाओं में सोना सहेजने की दिलचस्पी ज्यादा दिखाई देती है. सोना दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली धातुओं में से एक है. लेकिन, इसके साथ समस्या यह रहती है कि यह बहुत महंगा होता है. दरअसल, सोने के महंगा होने के पीछे एक नही कई वजहें हैं. आइए जानते हैं.
सोने की मांग
दुर्लभ या प्रकृति में कम मात्रा में पाई जाने वाली चीजें ज्यादातर महंगी ही होती हैं. सोना भी एक बहुत ही उपयोगी धातु है, साथ ही यह प्रकृति में भी काफी कम मात्रा में है. लेकिन, दुनियाभर में इसकी मांग काफी ज्यादा है. ऐसे में, इसका महंगा होना लाजमी है.
सोना निकालने की प्रोसेस
प्रकृति में सोना स्वतंत्र और संयुक्त दोनों रूप में मिलता है. सोने के अयस्क से शुद्ध सोना प्राप्त करने की प्रोसेस काफी महंगी होती है. इसलिए भी सोना काफी महंगा हो जाता है. आप शायद यह न जानते हों कि सोना समुद्र से भी मिलता है. लेकिन, समुद्र से सोना निकालने की प्रक्रिया बेहद मंहंगी होती है. इस तरह इसके खनन की प्रोसेस महंगी होना इसके महंगे होने की एक बड़ी वजह है.
चमकदार पीली धातु है सोना
इसके अलावा, सोना एक पीले रंग की चमकदार और बेहद सुंदर धातुं होती है. सुन्दर चीजों का मोल हमेशा ज्यादा ही होता है. इस तरह से सोने की चमक और सुंदरता भी इसके मंहंगे होने का एक बड़ा कारण है.
अन्य कारण
ऊपर बताए गए कारणों के अलावा भी सोने कई ऐसे गुण हैं, जो इसको महंगा बनाते हैं. आइए जानते हैं वो कौन-से गुण हैं.
- सोने में जंग नहीं लगता है. सोने में बाकी धातुओं जैसे लोहा आदि की तरह ऑक्सिडाइज होने की प्रवृत्ति नहीं होती है.
- फैशन, डेकोरेशन से लेकर इंडस्ट्रियल काम में भी इसका इस्तेमाल हो जाता है.
- सोने की कीमत कोई संगठन निर्धारित नहीं करता है, बल्कि यह इसके खनन से लेकर इसको प्यूरिफाई करने तक के खर्च पर निर्भर करती है.
- सोने पर मौसम का कोई असर नही पड़ता है. इसकी यही खूबी इसे अन्य धातुओं से अलग बनाती है. यह किसी भी मौसम में एक जैसा बना रह सकता है.
यह भी पढ़ें - ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज की क्या कहानी है? कैसे होती है इसकी कैलकुलेशन?