महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन को कौन नहीं जानता है. लेकिन आज हम अल्बर्ट आइंस्टाइन के उस फोटो के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें उन्होंने जीभ निकाली हुई है. ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है और इसको लेकर अलग-अलग कहानी भी कही जाती है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि इस तस्वीर का सच क्या है और ये फोटो कब क्लिक की गई थी.
कब खींची गई फोटो
अल्बर्ट आइंस्टाइन के इस तस्वीर का सीधा कनेक्शन 72वें जन्मदिन से है. अल्बर्ट आइंस्टाइन का जन्मदिन का 72 वां जन्मदिन 14 मार्च, 1951 को मनाया गया था. जानकारी के मुताबिक 70 साल पुरानी इस तस्वीर का कनेक्शन अमेरिका से जुड़ा है. आइंस्टाइन का जन्म भले ही जर्मनी के उल्म शहर में हुआ था, लेकिन उनका एक लम्बा समय अमेरिका में बीता था. यही से इसी तस्वीर का कनेक्शन जुड़ा है.
अमेरिका
जानकारी के मुताबिक 50 के दशक में आइंस्टाइन न्यू जर्सी के प्रिंसटन में रहते थे और इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडी में काम करते थे. 14 मार्च 1951 के दिन इनके जन्मदिन के मौके पर इसी रिसर्च सेंटर में खास बर्थडे का आयोजन किया गया था. इस रिसर्च सेंटर में आयोजित बर्थडे पार्टी में कई जाने-माने लोग मौजूद थे. वहीं इस मौके पर काफी संख्या में मीडियाकर्मी भी पहुंचे थे.
तस्वीर का किस्सा
बता दें कि जन्मदिन की पार्टी के बाद आइंस्टाइन जब रिसर्च सेंटर से बाहर निकले थे, तो कई पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की थी. उस वक्त पत्रकारों के बीच आइंस्टाइन काफी पॉपुलर थे, क्योंकि वो बेहद मजाकिया लहजे में कई विषयों पर अपनी बात रखते थे. जन्मदिन के खास मौके पर पत्रकार उनसे बात करना चाहते थे, लेकिन आइंस्टाइन उस दिन मीडिया से दूर रहना चाहते थे. इसीलिए रिसर्च सेंटर से निकलने पर वहां पत्रकारों की भीड़ देखने के बाद आइंस्टाइन बचते हुए लम्बी लिमोलीन कार में पीछे जाकर बैठ गए थे. उस सीट पर उनके संस्थान के पूर्व निदेशक फ्रैंक ऐडेलेट भी बैठे थे और दूसरी ओर उनकी पत्नी मैरी थी. इस मौके को कैप्चर करने के लिए फोटोग्राफर लगातार तस्वीरें खींच रहे थे.
पत्रकारों से बातचीत
DW की रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकारों के बार-बार सवाल पूछने पर जब आइंस्टाइन ने कोई जवाब नहीं दिया तो एक रिपोर्टर ने चिल्लाकर कहा कि बस बहुत हो गया. तभी एक रिपोर्टर ने आवाज लगाई कि ‘हे प्रोफेसर एक बर्थडे फोटो के लिए मुस्कुराइए प्लीज’. पत्रकारों से तंग आकर आइंस्टाइन ने मजाकिया अंदाज में जीभ निकालकर उन्हें मुंह चिढ़ाया था. उस दौरान इस तस्वीर को मशहूर फोटोग्राफर आर्थर सैस ने कैमरे में कैद कर लिया था.
फेमस फोटो
बता दें कि फोटोग्राफर आर्थर सैस की यह तस्वीर बहुत अलग होने के कारण अमेरिका में काफी चर्चित हुई थी. जिसके बाद ये फोटो धीरे-धीरे दुनियाभर में फेमस हो गई थी. इस तस्वीर को आइंस्टाइन की सबसे यादगार फोटो में गिना जाता है. यह तस्वीर इतनी फेमस हुई कि इंटरनेट पर कभी भी अल्बर्ट आइंस्टाइन की फोटो सर्च करते हैं तो यही तस्वीर सबसे ज्यादा दिखती है.
ये भी पढ़ें: चुनाव के लिए इस्तीफा देने के बाद क्या दोबारा मिल सकती है नौकरी, जानें क्या कहता है नियम