शराब ज्यादा मात्रा में पीने वाले लोग अक्सर लीवर की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शराब शरीर के बाकी हिस्सों को छोड़कर लीवर ही क्यों अटैक करता है. मीडिया से बातचीत में एक डॉक्टर ने लीवर को लेकर कुछ जानकारी दी है. आज हम आपको बताएंगे कि शराब लीवर पर क्यों अटैक करता है.
शराब पीने वालों के तर्क
शराब पीने वाले लोग अक्सर अपने मन से कई तर्क देते हैं. कुछ लोग ये भी कहते हैं कि शराब पेट की एक्स्ट्रा चर्बी को गला देती है. वहीं कुछ पतले लोग कहते हैं कि शराब से खाना ठीक पचता है. हालांकि ये सब बेकार की वजह हैं. क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
डॉक्टर ने क्या कहा ?
दिल्ली स्थित लीवर हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलियरी साइंसेज की निदेशक डॉ. एसके सरीन ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि जब कोई इंसान शराब पीता है, तो वह सीधे पेट में ऑब्जर्ब हो जाती है. जबकि बाकी खाना आंतों से गुजरते हुए पचता है. उन्होंने कहा कि इस तरह पेट से 90 फीसदी शराब सीधे लीवर में चला जाता है. ऐसे में इतनी तेजी से लीवर में शराब के जाने के कारण लीवर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. इतना ही नहीं उसका पूरा सिस्टम बिगड़ जाता है.
डॉक्टर ने कहा कि इस वजह से लीवर का पूरा इंजाइम सिस्टम टॉक्सिक हो जाता है और सारे सेल्स में फैट आ जाता है. उन्होंने कहा कि शरीर में मोटापे की वजह से लीवर में जो फैट आता है, वो फैट कुछ ही दिनों में तीन-चार डिंक्स के बाद लीवर में आता है. इस तरह अल्कोहल खुद फैटी लीवर बनाता है. ऐसे में अगर कोई इंसान पहले से मोटा है और उसका लीवर फैटी है तो उसके लीवर को ज्यादा खतरा होता है.
शराब से लीवर पर असर ज्यादा
डॉ. सरीन ने ये भी कहा कि शराब पीने से लीवर फैट पर दोतरफा मार पड़ती है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति का फैटी लीवर है, तो वह शराब छोड़ने के बाद बिना दवाई वह ठीक हो सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी फिट आदमी की तुलना में अगर कोई मोटा इंसान शराब पीता है, तो उसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है.
ये भी पढ़ें: दवाओं के नाम रखने की क्या है प्रकिया , जानिए मेडिसिन के पत्ते पर लिखे कोड का मतलब