शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, ये बात तो हर शराब की बोतल पर लिखी होती है. लेकिन इसके बावज़ूद भी लोग शराब पीते हैं. हालांकि, कई बार लोग शराब पीने के बाद ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने शराब नहीं पी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. अब अगर किसी ने शराब पी है और आपसे फोन पर बात कर रहा है तो उसका फोन ही बता देगा कि उसने शराब पी है. चलिए जानते हैं इस रिसर्च से जुड़ी पूरी कहानी.
कहां हुई ये रिसर्च
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर Brian Suffoletto और उनकी टीम ने कुछ ऐसे सेंसर्स इजात किए हैं, जिन्हें स्मार्टफोन में लगाने पर ये पता चल जाता है कि फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने शराब पी है या नहीं. सबसे बड़ी बात कि उन्होंने जो सिस्टम बनाया है वो 98 फीसदी तक कामयाब है. यानी अगर किसी ने शराब पी है और वो सेंसर वाले फोन पर बात कर रहा तो 98 फीसदी चांस है कि सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाए कि फोन पर बात करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में है.
कैसे हुई ये रिसर्च
द स्काई न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, इस रिसर्च को करने के लिए शोधकर्ताओं ने 18 लोगों को चुना जिनकी उम्र 21 साल या उससे ज्यादा थी. रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों ने इन लोगों की आवाज़ को शराब पीने से पहले और शराब पीने के बाद रिकॉर्ड किया. इसके बाद सॉफ्टवेयर के जरिए आवाज़ में उन जगहों को चेक किया जहां शराब पीने से पहले और शराब पीने के बाद अंतर दिखा. उसी के आधार पर फिर सेंसर बनाए गए और स्मार्टफोन में उन्हें फिट किया गया.
इस रिसर्च के फायदे
ये डिवाइस अगर हर इंसान के फोन में लगा दी जाए तो इससे कई दुर्घटनाएं जो ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से होती हैं रुक सकती हैं. दरअसल, कई बार इंसान अपने लोगों से फोन पर झूठ बोल देता है कि उसने शराब नहीं पी है और ड्राइव करने लगता है. लेकिन अगर आपके फोन में ये डिवाइस लगा होगा तो आपको पता चल जाएगा कि सामने वाले व्यक्ति ने शराब पी रखी है और आप समय पर उसे गाड़ी चलाने से रोक पाएंगे. इसके साथ ही पुलिस के लिए भी ऐसे लोगों को आइडेंटिफाई करना आसान होगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पराली से हालात खराब, लेकिन इजरायल में करोड़ों टन मिसाइल चलने पर भी AQI सिर्फ 50, जानें कैसे