Alcohol Fact : जब भी लोग साथ में बैठकर शराब पीते हैं तो शराब की पहली सिप लेने से पहले लोग शराब के गिलास टकराते हैं और इसके साथ चियर्स भी बोलते हैं. आपने फिल्मों में भी ऐसा करते हुए देखा होगा और असल जिंदगी में भी लोग ऐसा करते हैं. हो सकता है कि आप भी ऐसा करते हों. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जब भी लोग शराब पीते हैं तो ऐसा क्यों करते हैं और ऐसा करने के पीछे क्या कारण होता है? अक्सर लोग ऐसा सिर्फ दूसरे लोगों को देखकर करते हैं, जबकि इसका मतलब नहीं जानते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं.


क्यों टकराते हैं गिलास?
वैसे तो ऐसा करने के पीछे कोई तथ्यात्मक कारण नहीं है. लेकिन, कुछ थ्योरी से पता चलता है कि इस पीछे का कारण खुद को पूरी तरह से शराब पार्टी में इन्वॉल्व करना या शामिल करना है. दरअसल, इसके पीछे की वजह ये मानी जाती है कि जब शराब पीते हैं तो उस वक्त हमारी पांच इंद्रियों में से चार इंद्रियां इस प्रोसेस में शामिल होती है. जैसे आप आंख से शराब को देख सकते हैं, शराब को छू सकते हैं, शराब को सूंध सकते हैं, शराब को जीभ से पीते हैं, लेकिन इस पूरी प्रोसेस में कान का इस्तेमाल नहीं आता है. 


इसमें गिलास टकराने काम कान की इंद्रियों को भी इसमें शामिल करने के लिए किया जाता है. जब गिलास को टकरा दिया जाता है तो उससे एक आवाज निकलती है और इस आवाज के प्रोसेस से आपका पांचवां सेंस भी शामिल हो जाता है और पूरी तरह से पार्टी में शामिल होते हैं. इसके अलावा कई देशों में कहा जाता है कि ये प्रोसेस एविल को दूर रखने के लिए भी की जाती है. 


क्यों बोलते हैं चीयर्स? 
अब चीयर्स की बात करते हैं कि आखिर सिर्फ चीयर्स ही क्यों बोला जाता है. दरअसल, यह ओल्ड फ्रेंच वर्ड chiere से मिलकर बना है, जिसका मतलब है सिर. पहले इसका इस्तेमाल खुशी के लिए भी किया जाता था और फिर खुशी के साथ एक्साइटमेंट आदि में इसका इस्तेमाल होता है. जैसे आपने मैच में भी देखा होगा कि चीयर गर्ल्स डांस करती रहती हैं, वो भी उस एक्साइटमेंट से ही जुड़ा है. ऐसे में गिलास टकराने के साथ चीयर्स बोला जाता है ताकि इसमें आपके कान भी शामिल हो जाए. ऐसे में आप जब भी किसी पार्टी में शामिल हो तो आप बता सकते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है.


यह भी पढ़ें


Petrol को GST में लाने के लिए केंद्र सरकार तैयार! इसके दायरे में आ गया तो कितना सस्ता हो जाएगा?