Fact About Alcohol: शराब के शौकीन लोग हर जगह हैं. बहुत से लोग इसे रोज पीते हैं और उन्हें इसकी लत होती है तो बहुत से लोग शौकिया कभी-कभी अपने दोस्तों-यारों के साथ एक दो पैग पी लेते हैं. बहुत ज्यादा और रोज पीने वालों के लिए शराब हानिकारक होती है. जहां तक शराब पीने वालों की संख्या की बात है तो देश में बहुत बड़ी संख्या में शराब के शौकीन हैं. इनमें भी शहरों की बजाय गांव में रहने वाले लोगों में शराब के अधिक शौकीन हैं. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि देश में लगभग कितने लोग शराब पीते हैं-


इतनी है देश में शराब के शौकीनों की संख्या


नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार भर में 18 प्रतिशत पुरुष शराब पीते हैं. इनमें से 16.5 प्रतिशत जहां शहरी इलाकों से हैं वहीं 19.9 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों के लोग हैं. जाहिर है कि शहरों की तुलना में गांवों में शराब पीने वालों की संख्या ज्यादा है. शराब पीने वाले शौकीनों की संख्या 15 साल से ऊपर की उम्र को आधार बनाकर मानी गई है.


महिलाएं भी पीती हैं शराब-


जहां तक महिलाओं की बात है तो 15 साल से ऊपर उम्र की महिलाओं में देशभर में कुल 1.3 प्रतिशत महिलाएं ही शराब का सेवन करती हैं. इसमें आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि शहरी इलाकों में जहां 0.6 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं वहीं ग्रामीण इलाकों की 1.6 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं.


इन राज्यों में अधिक लोग पीते हैं शराब-


पुरुषों के शराब पीने के मामले में सबसे ऊपर अरुणांचल प्रदेश (52.6 प्रतिशत), तेलंगाना (43 प्रतिशत), सिक्किम (39.9 प्रतिशत) शीर्ष राज्य हैं. इसके अलावा महिलाओं के मामले में भी अरूणांचल प्रदेश ही शीर्ष पर है. यहां 24 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं. इसके बाद सिक्किम, असम और तेलंगाना का नंबर आता है.


ये भी पढ़ें-  Intersting Fact About JCB: क्या आपको पता है पीला ही क्यों होता है JCB मशीन का रंग? जानिए इसका कारण


Know About Pin Code: ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर डाक भेजने तक पिनकोड जरूरी, जानिए क्या है पिनकोड के नंबरों का मतलब