Bro Code Beer Fact: अक्सर शराब पीने वाले दोस्तों के एक ग्रुप में एक ऐसा जरूर होता है, जो सिर्फ बीयर पीता है. एल्कोहलिक ड्रिंक के नाम पर उसकी पसंद सिर्फ बीयर होती है. अक्सर बीयर पीने वालों से आपने सुना होगा कि Bro Code एक स्ट्रॉन्ग बीयर है. पिछले कुछ समय से भारत की एल्कोहल मार्केट में Bro Code काफी चर्चा में.है. इसकी सबसे बड़ी वजह है इसमें अल्कोहल की मात्रा का अधिक होना. जहां आम बीयर में 4 से 8 फीसदी अल्कोहल होता है, वहीं Bro Code में अल्कोहल की मात्रा 15 फीसदी तक होती है. ज्यादातर लोग Bro Code को बीयर समझने की भूल कर रहे हैं. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो यहां हम आपको सच्चाई बताने वाले हैं. पढ़िए इस आर्टिकल को...
Bro Code को बनाने वाली कंपनी का नाम Indospirit Beverages Pvt. Ltd. है, जोकि गोवा में है. कंपनी इसमें 15 प्रतिशत अल्कोहल मिलाने का दावा जरूर करती है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट या कहीं और भी यह नहीं लिखा है कि Bro Code एक बीयर है. इसकी बोतल पर भी आपको ऐसा कुछ लिखा नहीं मिलेगा.
...तो फिर क्या है Bro Code?
Bro Code की बोतल को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि इसपर पीछे की तरफ साफतौर पर लिखा है कि यह एक कार्बोनेटेड वाइन है. बोतल पर लिखे इंग्रीडिएंट में अंगूर का जूस, इथाइल एल्कॉहल और कार्बन डाइ ऑक्साइड लिखा हुआ है. जबकि बीयर अंगूर के रस से नहीं, बल्कि अनाज से बनाई जाती है. इस तरह ये साफ हो जाता है कि Bro Code बीयर नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में 15% एल्कोहल के साथ बीयर बनाने और बेचने की अनुमति नहीं है. भारत में अधिकतम 8% अल्कोहल की मात्रा वाली बीयर बेची जा सकती है.
लोग इसे क्यों समझते हैं बीयर?
अब सवाल आता है कि जब Bro Code एक कार्बोनेटेड वाइन है, तो लोग इसे बीयर क्यों कहते हैं? दरअसल, इसकी एक बड़ी वजह इस वाइन की पैकेजिंग है. Bro Code की बोतल देखने में बिल्कुल बीयर की बोतल जैसी लगती है. इसलिए लोग कंफ्यूज होकर इसे बीयर समझ लेते हैं.
यह भी पढ़ें - ये हैं वो देश जहां पर चैन से कटती है लोगों की जिंदगी! कभी नहीं आता कोई तूफान...