शराब पीने के बाद नशा होना आम बात है, लेकिन अगर हम कहें कि जब आप प्लेन के अंदर शराब पीते हैं तो आपको जमीन के मुकाबले शराब तेजी से चढ़ती है तो आप क्या कहेंगे. ये बात बिल्कुल सच है. ऐसा होने के पीछे कोई खास बात नहीं है बस साइंस की एक थ्योरी है. जिसे हम आपको आज यहां बताने वाले हैं. हालांकि इससे पहले हम प्लेन से जुड़े कुछ और सवालों के जवाब तलाशेंगे, जैसे कि अगर उड़ते प्लेन में कोई व्यक्ति दरवाजा खोल दे तो क्या होगा और टेकऑफ और लैंडिंग के समय विंडो शेड्स क्यों ऊपर करने होते हैं.


अगर उड़ते प्लेन का दरवाजा खोल दें तो क्या होगा?


डेली मेली की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सवाल का जवाब देते हुए ऑस्‍ट्रेलिया की फ्लाइट अटेंडेंट ब्रॉडी कैप्रॉन कहती हैं कि लोगों को लगता है कि जैसे मह जमीन पर चलती हुई कार का दरवाजा खोल सकते हैं, वैसे ही हम उड़ते प्लेन का भी दरवाजा खोल सकते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. आप अगर चाहें तो भी उड़ते प्लेन का दरवाजा नहीं खोल सकते हैं, इसके पीछे की वजह ये है क्योंकि जब प्लेन 36 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा हो तो उसके दरवाजे पर करीब 24 हजार पाउंड का दबाव होता है, ऐसे में 3.6 फीट चौड़े और 6 फीट लंबे लोहे के दरवाजे को खोलने के लिए आपके पास कई हाथियों जितनी ताकत होनी चाहिए. फिल्मी स्टाइल में कहें तो आपको बाहुबली से भी ज्यादा ताकतवर होना होगा.


टेकऑफ और लैंडिंग के समय विंडो शेड्स क्यों ऊपर करने होते हैं


इस सवाल का जवाब देते हुए ऑस्‍ट्रेलिया की फ्लाइट अटेंडेंट ब्रॉडी कैप्रॉन कहती हैं कि लैंडिंग या फिर टेकऑफ के दौरान जोखिम सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में आप प्लेन के अंदर के लोगों के डरे हुए चेहरे देख कर और भी ज्यादा परेशान हो सकते हैं. इसलिए लोगों से कहा जाता है कि वह टेकऑफ और लैंडिंग के समय विंडो शेड्स को ऊपर कर लें, ताकि लोग बाहर की प्राकृतिक रौशनी को देख सकें और बाहर के खूबसूरत नजारे को देख कर अपना डर दूर कर सकें.


प्लेन में शराब तेजी से क्यों चढ़ती है


प्लेन में शराब पीना किसी के लिए भी खतरनाक हो सकता है. इसके पीछे की वजह है कि हवा में या बेहद ऊंचाई पर शराब पीने के बाद इंसानी शरीर में उसे सहन करने की क्षमता कम हो जाती है, इसके बाद शराब पीने वाला व्यक्ति खुद पर से अपना कंट्रोल खो देता है. इस सवाल पर ऑस्‍ट्रेलिया की फ्लाइट अटेंडेंट ब्रॉडी कैप्रॉन कहती हैं कि जब आप ऊंचाई पर हवा में उड़ रहे होते हैं तो वहां आक्सीजन की मात्रा कम होती है. ऐसे में जब आप शराब पीते हैं तो आपके शरीर पर अल्कोहल का प्रभाव काफी ज्यादा होता है.


ये भी पढ़ें: इस खास वजह से हमारे नेता सफेद कुर्ता-पायजामा पहनते हैं