इंसानों का हमेशा से मानना रहा है कि इस ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा कई और अन्य ग्रह भी ऐसे हैं जहां जीवन मौजूद है. इन्हीं दूसरे ग्रहों के प्राणियों को इंसान एलियन कहते हैं. ऐसे तो इंसान सदियों से एलियन के संभावनों के प्रति उत्सुक रहे हैं. लेकिन 1950 के बाद पूरी दुनिया में एलियन और यूएफओ के देखे जाने की बातें सामने आने लगीं. ये वही दौर था, जब इंसानों का स्पेस और एलियन के प्रति रुझान अपने चरम पर था. हालांकि, अब तक इन बातों पर कभी भी कोई ठोस मुहर नहीं लग पाई थी. लेकिन अब अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने जो वीडियो जारी किया है उसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है.


क्या कहा है अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने?


दरअसल, जुलाई 2023 में अमेरिका की एक संसदीय समिति के सदस्यों को तीन तीन वीडियो दिखाए गए. इसमें अमेरिकी नौसेना के लड़ाकू विमानों के कैमरों ने आसमान में एक उड़न तश्तरी को रिकॉर्ड किया था जो बहुत तेजी से घूम रहा था. ब्लैक एंड व्हाइट इस वीडियो में तस्वीरें थोड़ी धुंधली जरूर हैं, लेकिन ये साफ देखा जा सकता है कि कोई गोल सी चीज आसमान में तेजी से उड़ रही है.



वैज्ञानिक क्या कहते हैं?


बीबीसी पर छपी एक खबर के अनुसार, अमेरिका की पेन यूनिवर्सिटी में इतिहास और बॉयो एथिक्स के प्रोफेसर ग्रेग ऐगिगियन कहते हैं कि इंसान सदियों से दावा करते आए हैं कि उन्हें आसमान में रहस्यमयी चीजें दिखाई देती हैं. इन्हीं रहस्यमयी चीजों को यूएफओ यानि अनआइडेंटिफाईड फ़्लाईंग ऑब्जेक्ट कहा जाता है. कहा जाता है कि पहली बार इस तरह की किसी चीज को लेकर चर्चा 1947 में हुई. दरअसल, एक निजी पायलट केनेथ आर्नल्ड ने अमेरिका के पश्चिमी तट के पास अपनी उड़ान के दौरान एक ऐसी चीज देखी जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखी थी. ये खबर जब एक पत्रकार ने छापी तो ये तेजी से पूरी दुनिया में फैल गई. इस पत्रकार ने इसे फ्लाईंग सॉसर नाम दिया था. बाद में इसी को यूएफओ कहा जाने लगा.


ये भी पढ़ें: चार सौ साल बाद दिखेगा धूमकेतु निशिमुरा, जानिए आसमान की तरफ कितने बजे देखना है?