Planet Like Earth: एलियंस वाली कहानियां हो जाएंगी सच? अंतरिक्ष में पृथ्वी जैसे दूसरे ग्रह के छिपे होने के मिले संकेत
Planet Like Earth: स्टडी में बताया गया है कि सौरमंडल में एक ऐसे ग्रह के छिपे होने के संकेत मिले हैं, जो पृथ्वी की तरह हो सकता है. इस ग्रह पर अगर पृथ्वी की तरह वातावरण हुआ तो वहां जीवन हो सकता है.
Planet Like Earth: दुनियाभर के देश अब अंतरिक्ष की गहराइयों में छिपे रहस्यों से पर्दा उठाने की कोशिश में जुटे हैं, हाल ही में भारत ने अपने मून मिशन चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक चांद की सतह तक पहुंचाने का काम किया था. इस मिशन के जरिए कई तरह की जानकारियां हासिल हुई हैं, लेकिन इस सबके बीच दुनिया उस रहस्य को सुलझाने की कोशिश में है जिसकी कहानियां कई सालों से चली आ रही हैं. ये रहस्य पृथ्वी जैसे दूसरे ग्रह और उस पर रहने वाले जीवों यानी एलियंस का है. अब एक बार फिर ऐसे ग्रह के संकेत मिले हैं.
इन साइंटिस्ट्स ने किया दावा
एस्ट्रोनॉमर्स ने हमारे सौरमंडल के अंदर एक ऐसे ग्रह के संकेतों के बारे में बताया है, जो पृथ्वी की तरह हो सकता है. बताया गया है कि ये ग्रह सूर्य के चारों ओर एक कक्षा में मौजूद हो सकता है. जिसे लेकर अब तलाश तेज हो गई है. जापान के ओसाका में किंडाई यूनिवर्सिटी के पैट्रिक सोफिया लाइकावका और टोक्यो में जापान के नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेट्री के ताकाशी इतो की एक स्टडी में इस ग्रह के संकेत मिलने की जानकारी दी गई है.
पृथ्वी जैसा ग्रह होने के संकेत
द एस्ट्रोनॉमिकल जर्नल में ये स्टडी पब्लिश हुई है. जिसमें इन रिसर्चर्स ने कहा कि हम पृथ्वी जैसे ग्रह के अस्तित्व की भविष्यवाणी कर सकते हैं. इस स्टडी में बताया गया है कि एक अनदेखा ग्रह कुइपर बेल्ट में जीवित मिला है, सौर मंडल में मौजूद इस ग्रह पर पृथ्वी जैसा वातावरण हो सकता है. इसमें बताया गया है कि आगे इसकी पुष्टि के लिए और रिसर्च की जा सकती है, जिससे अंतरिक्ष के बड़े रहस्य खुल सकते हैं.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसे ग्रह को लेकर रिपोर्ट सामने आई हो, इससे पहले भी कई रिसर्च में पृथ्वी जैसे ग्रह के अस्तित्व का दावा किया गया था. करीब 8 साल पहले नासा की तरफ से ऐसा दावा किया गया था, उसने इस ग्रह को कैप्लर 452बी का नाम दिया था. बताया गया था कि इसकी परतें भी पृथ्वी के जैसे चट्टानी हैं. इसके बाद से ही ऐसे ग्रह को लेकर खोज जारी है.
ये भी पढ़ें: जी-20 के दौरान गलती से भी आप प्रगति मैदान इलाके में पहुंच गए तो क्या होगा?