Allu Arjun Arrested: देश के जाने-माने सुपरस्टार और साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में शामिल अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. तो वहीं अब अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर आई है. अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल हाल ही में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हुई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मचा था. अल्लू अर्जुन को जिस केस में गिरफ्तार किया गया है. क्या उसमें उन्हें जमानत मिल सकती है. चलिए आपको बताते हैं इसे लेकर क्या कहते हैं नियम.
इस केस में गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन
देश में 5 दिसंबर को साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फिल्म रिलीज हुई. जिसने अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा की ताबड़तोड़ कमाई की है. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में 'पुष्पा 2 की एक स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में अल्लू अर्जुन ने भी शिरकत की थी. लेकिन उनके आने के बाद थिएटर में भगदड़ मच गई और जिसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. इसमें अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाया गया कि उनके आने से वहां भगदड़ मची जिसके चलते महिला की मौत हुई. पुलिस ने थिएटर प्रबंधन पर और अल्लू अर्जुन पर इस मामले में केस दर्ज किया था. और अब इसी केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: इस देश में है शवों को लटकाने का रिवाज, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
क्या मिल सकती है जमानत?
अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला है कि उनके वजह से यानी वह थिएटर में आए थे. इस वजह से भगदड़ मची और महिला की मौत हो गई. ऐसे में अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है. भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की धारा 118 के तहत जो जान बूझकर चोट पहुंचाने के लिए लगाई जाती है. और बीएनएस धारा 105 के तहत मामला दर्ज होता है. इसके तहत कोई जानबूझकर या लापरवाही से कोई काम करता है.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिलाएं या पुरुष सुसाइड करने के मामलों में किन का नंबर है ज्यादा?
जिस वजह से किसी की मौत हो जाती है. तो ऐसे में धारा 118 के तहत 3 साल तक की जेल हो सकती. तो 20 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. वहीं धारा 105 के तहत 10 दस साल तक की जेल हो सकती है. हालांकि इस धारा के तहत जमानत मिल जाती है. इसमें अग्रिम जमानत क लिए आवेदन दिया जा सकता है. यानी गिरफ्तार होने के बाद अल्लू अर्जुन जमानत ले सकते हैं.