पृथ्वी पर यहां पड़ती है सबसे ज्यादा धूप, रेडिशन होता है इतना ज्यादा कि स्किन जल जाए!
Sunniest Place: कुछ लोगों को लगता होगा कि पृथ्वी की सभी जगह पर समान धूप पड़ती है लेकिन ऐसा नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी जगह है जहां सबसे ज्यादा धूप पड़ती है और इसका कारण क्या है?
Sunniest Place On The Earth : आमतौर पर यह तो सभी जानते हैं कि सूरज पूरब से निकलता है और पश्चिम मे डूबता है. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं होता है, वास्तव में तो सूरज अपनी जगह पर स्थिर रहता है और पृथ्वी घूमते हुए सूरज के चक्कर लगाती है. जिसकी वजह से ही सूरज एक जगह स्थिर रहते हुए भी पूरी पृथ्वी पर धूप फैलाता है. अब सवाल यह है कि क्या आपको मालूम है पृथ्वी पर सबसे ज्यादा धूप कहाँ पड़ती है? अब आप सोच रहे होंगे कि पूरी पृथ्वी पर एक समान धूप ही तो पड़ती है. आपको बता दें कि ऐसा नहीं है, पूरी पृथ्वी पर एक समान धूप नहीं पड़ती है. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी जगह है जहां सबसे ज्यादा धूप पड़ती है और इसका कारण क्या है?
सबसे ज्यादा धूप पड़ने वाला स्थान
दुनिया मे, अटाकामा रेगिस्तान के अल्टिप्लानो में सबसे ज्यादा धूप पड़ती है. 'अल्टिप्लानो' दक्षिण अमरीकी देश चिली में एंडीज पर्वतों के पास बंजर पहाड़ी मैदान है. एक रिसर्च के अनुसार, इस जगह पर शुक्र ग्रह के समान धूप पड़ती है. अमरीकी मौसम विज्ञान सोसायटी के जर्नल बुलेटिन में प्रकाशित हुई स्टडी के अनुसार आमतौर पर अल्टिप्लानो ठंडा और शुष्क स्थान है. तकरीबन चार हजार मीटर की ऊंचाई वाली इस जगह पर अधिक ऊंचाई वाली जगहों के मुकाबले ज्यादा धूप पड़ती है.
अल्टिप्लानो का वर्ल्ड रिकार्ड
माना जाता है कि अटाकामा रेगिस्तान पृथ्वी का सबसे पुराना रेगिस्तान है. इस जगह रात के समय सबसे साफ आकाश भी दिखाई देता है. अल्टिप्लानो सूरज से पृथ्वी पर उत्सर्जित प्रकाश ऊर्जा की उत्पत्ति के लिए फेमस है. वैज्ञानिकों ने इन पहाड़ी मैदानों पर हाई रेडिएशन 2,177 वॉट प्रति वर्ग मीटर मापा है, जो सबसे अधिक होने के कारण वर्ल्ड रेकॉर्ड मे शामिल किया गया. इसके अलावा औसत सौर विकिरण तकरीबन 308 वॉट प्रति वर्ग मीटर मापी गयी और यह भी वर्ल्ड रेकॉर्ड है.
शुक्र ग्रह पर होने का अहसास
रिसर्च के मुख्य लेखक और जलवायु विज्ञानी राउल कोर्डेरो के मुताबिक, जितना रेडिएशन अल्टिप्लानो पर है, उतना ही रेडिएशन शुक्र ग्रह पर गर्मियों में होता है. उनका कहना है कि यह तुलना आश्चर्यजनक है क्योंकि पृथ्वी की अपेक्षा शुक्र ग्रह सूर्य से 28 प्रतिशत करीब है.
ज्यादा धूप पड़ने का कारण
नासा के एक साइंटिस्ट सेजी काटो के अनुसार, सोलर रेडिएशन को वायुमंडल से पृथ्वी तक आने के समय बादल अवशोषित कर लेते हैं. जिस जगह जल वाष्प परत के ऊपर होते और कम बादल होते हैं, वहां ज्यादा धूप मिलती है. चिली में इतनी अधिक धूप पड़ने के पीछे दक्षिणी गोलार्ध में इसकी भौगोलिक स्थिति है.