किसी काम को करने का ठान लिया जाए तो कुछ भी नामुकिन नहीं है. दरअसल कनाडा के शहर नोवा स्कोटिया में ऐसी एक घटना हुई है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आपने बिल्डिंग को शिफ्ट करने वाली तमाम टेक्नोलॉजी के बारे में सुना ज़रूर होगा. लेकिन आज हम उस तकनीक के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से पूरी की पूरी इमारत आराम से खिसक गई है. शहर नोवा स्कोटिया में 220 टन की इमारत को साबुन के ज़रिये 30 फीट दूर खिसका दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से शेयर की जा रही है. 


साबुन की टिकियों से खिसकी बिल्डिंग



कनाडा के शहर नोवा स्कोटिया में जिस बिल्डिंग को खिसकाया गया है, वो 1826 में हैलिफैक्स में एक घर के रूप में बनाया गया था. लेकिन बाद में ये बिल्डिंग विक्टोरियन एल्मवुड होटल बन गया. जानकारी के मुताबिक अब इस इमारत को ढहाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन रियल एस्टेट कंपनी गैलेक्सी प्रॉपर्टीज ने इसके खिसकाने का फैसला लेकर विंटेज बिल्डिंग को बचा लिया. बता दें कि कंस्ट्रक्शन फर्म ने इसके लिए साबुन की 700 टिकियों का इस्तेमाल किया है. कंपनी के मालिक शेल्डन रशटन ने बताया कि बिल्डिंग को स्टील फ्रेम में उतारने के लिए उन्होंने आइवरी साबुन का इस्तेमाल किया क्योंकि ये बहुत सॉफ्ट होता है.



30 फीट दूर शिफ्ट हुई इमारत



पूरे विश्व में ऐतिहासिक इमारतों को बचाने के लिए सरकार के साथ आम जनता भी खूब कोशिश करती है. लेकिन खर्च ज्यादा होने की वजह से उनका सपना पूरा नहीं हो पाता है. लेकिन कनाडा में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एक पुरानी इमारत को बचाने के लिए खूब मेहनत की है. इतना ही नहीं फेसबुक पर उन्होंने बिल्डिंग की शिफ्टिंग का एक टाइमलैप्स वीडियो शेयर किया है. वीडियो में होटल को साबुन की मदद से 30 फीट दूर खिसकाते हुए दिखाया गया है. कंपनी के मालिक शेल्डन के मुताबिक वे ऐसी और इमारतों के संरक्षित करने की योजना बना रहे हैं.