Interesting Fact About Amazon Forest: धरती पर जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है. धरती पर ऑक्सीजन की प्राप्ति हमें पेड़-पौधों से होती है जिनमें जगंलों की अहम भूमिका है. दुनिया के सबसे घने और बड़े जंगलों में शुमार अमेज़न के जंगल दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में फैले उष्णकटिबंधीय वर्षा वन हैं. अमेज़न जंगल को दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन कहा जाता है. लेकिन क्या आपको यह पता है कि अमेज़न के जंगल को 'धरती का फेफड़ा' भी कहते हैं. आइये जानते हैं कि इनको क्यों कहा जाता है 'धरती का फेफड़ा' -


इसलिए कहलाते हैं 'धरती के फेफड़े'


अमेज़न के जंगल से हमें करीब 20% ऑक्सीजन मिलता है इसलिए इसे 'धरती का फेफड़ा' कहते हैं. धरती पर मौजूद पेड़-पौधों में ऑक्सीजन का सबसे बड़ा भाग हमें अमेज़न के जंगलों से मिलता है. ये जंगल अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड को सोखते हैं और सांस लेने के ऑक्सीजन देते हैं. यह विश्व के पर्यावरण संतुलन में बड़ी भूमिका निभाते हैं. अमेज़न जंगल के बीचो-बीच से अमेज़न नदी गुजरती है जिसे 'अमेज़न जंगल की ऑक्सीजन' कहा जाता है.


इतने बड़े क्षेत्र में फैले हैं अमेज़न के जंगल


इनका विस्तार दक्षिणी अमेरिक महाद्वीप के 9 देशों में है. ये देश ब्राजील, पेरू, कोलंबिया, गुयाना, बोलिविया, सूरीनाम, फ्रेंच गुयाना, इक्वेडोर, वेनेजुएला हैं जहां अमेज़न जंगलों का विस्तार पाया जाता है. अमेज़न जंगलों का सबसे अधिक हिस्सा ब्राजील में पड़ता है. इसके 9 देशों में फैले होने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितने विशाल जंगल हैं. विश्व के नौवें बड़े देश के आकार के बराबर इन जंगलों का विस्तार है.


अमेज़न जंगलों से जुड़े अन्य तथ्य


अमेज़न जंगल से गुजरने वाली अमेज़न नदी विश्व की दूसरी सबसे लंबी( सबसे लंबी नील नदी) नदी है. हालांकि अपने अपवाह क्षेत्र के हिसाब से यह सबसे अधिक लंबी है क्योंकि इसमें लगभग एक हजार से अधिक नदियां आकर मिलती हैं. अमेज़न के जंगल में विश्व की लगभग 10 प्रतिशत जीव-जंतुओं की प्रजातियां पायी जाती हैं. इसके अलावा कई प्रकार के कीड़े-मकोड़े और पक्षी पाए जाते हैं.


ये भी पढ़ें- 


Interesting Fact About Moon: चांद को क्यों नहीं कहा जाता चाचा, ताऊ या फूफा? आखिर चंदा मामा ही क्यों है


Reason For Sweating: गर्मी लगने पर क्यों आता है पसीना? बहुत आसान सा है जवाब