मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के परिवार में सबसे पढ़ा-लिखा कौन, पीढ़ी के हिसाब से देखें पूरी लिस्ट
रिलायंस ग्रुप और अंबानी फैमिली को दुनिया में कौन नहीं जानता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी फैमिली में कौन कहां तक पढ़ा है? पूरी लिस्ट देखिए...
![मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के परिवार में सबसे पढ़ा-लिखा कौन, पीढ़ी के हिसाब से देखें पूरी लिस्ट ambani family most educated in the family of Mukesh Ambani and Anil Ambani see the complete list according to generation मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के परिवार में सबसे पढ़ा-लिखा कौन, पीढ़ी के हिसाब से देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/08ac7c34fc955a099d3bfdd03183d8fe1710764683801906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज पूरी दुनिया में रिलायंस ग्रुप और अंबानी फैमिली को हर कोई जानता है. बता दें कि मुकेश अंबानी परिवार की गिनती दुनिया के टॉप 10 अमीरों में होती है. अंबानी परिवार की कहानी धीरूभाई अंबानी के रिलायंस कंपनी से शुरू होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार में कौन कितना पढ़ा लिखा है, आज हम आपको बताएंगे कि अंबानी फैमिली में कौन कितना और कहां से पढ़ा है.
अंबानी परिवार
बता दें कि अंबानी परिवार की कहानी धीरूभाई अंबानी और कोकिला बेन से शुरू होती है. धीरूभाई का जन्म 28 दिसंबर 1933 को सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले में हुआ था. इनका पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था. धीरूभाई ने जन्म के साथ ही आर्थिक तंगी देखा था. ये ही कारण है कि धीरूभाई अंबानी हाईस्कूल तक ही पढ़ पाए थे. जब वो 16 साल के थे, तो कमाने के लिए यमन चले गए थे. वहां पर उन्होंने पहली नौकरी एक पेट्रोल पंप पर सहायक के रूप में की थी. तब उनकी शुरूआती तनख्वाह महज 300 रुपये महीना थी. हालांकि दो साल बाद वह शेल के वितरक बन गए थे. धीरूभाई ने जब रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी, उस उनके पास कोई पुश्तैनी संपत्ति और बैंक बैलेंस नहीं था.
धीरूभाई और कोकिला बेन
धीरूभाई और कोकिला बेन के चार बच्चे हैं, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीता कोठारी और दीप्ति सालोंकर हैं. इसमें मुकेश अंबानी सबसे बड़े हैं. मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था. मुकेश अंबानी की शादी नीता अंबानी के साथ हुई थी और उनके एक बेटी और दो बेटे हैं.
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने अपनी ग्रेजुएशन केमिकल इंजीनियरिंग में Institute of Chemical Technology Mumbai से की है. इसके बाद वो MBA करने Stanford University चले गए थे. लेकिन फिर 1980 में उन्हें रिलायंस ज्वॉइन करने के लिए वापस आना पड़ा, इस वजह से उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
नीता अंबानी
नीता अंबानी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा रोज मैनर गार्डन से पूरी की है. इसके आगे की पढ़ाई इन्होंने नारसी मोन्जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से की है. नीता अंबानी को पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य का भी काफी शौक है. शादी के बाद यह स्कूल में टीचर रही हैं. उसके बाद धीरूभाई अंबानी स्कूल की संस्थापक बनी थी.
ईशा
ईशा अंबानी ने साउथ एशियन स्टडीज और मनोविज्ञान में स्नातक किया है. इसके बाद वह साल 2014 से रिलायंस रिटेल और रिलायंस जिओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में अपना कार्य संभालना शुरू कर दिया था. साल 2015 में एशिया की पावरफुल अपकमिंग बिजनेस महिलाओं के बीच ईशा अंबानी को नामित किया गया था.
आकाश अंबानी
आकाश अंबानी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के Campion School से हुई थी. इसके बाद आकाश ने साल 2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आईबी डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा करने के बाद 2013 में अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिजनेस-कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था.
श्लोका मेहता
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय न्यू जर्सी संयुक्त राज्य अमेरिका से Anthropology में ग्रेजुएशन किया है.
अनंत अंबानी
अनंत अंबानी ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई किया है. इसके बाद उन्होंने रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है.
राधिका मर्चेंट
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की शुरुआती पढ़ाई शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने 2017 में न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया था.
अनिल अंबानी
अनिल अंबानी हिल गार्डन स्कूल से पढ़ाई पूरा किया है. उसके बाद स्नातक डिग्री साइंस विषय से किशनचंद चेलाराम कॉलेज से लिए हैं. उसके बाद 1983 में अमेरिका के यूनिवर्सिटी आफ पेन्सिलवेनिया से एमबीए की डिग्री प्राप्त किया था.
जय अनमोल और जय अंशुल
अनिल अंबानी के दोनो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैनन स्कूल से हुई थी. उसके बाद इन्होंने यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से पढ़ाई किया है. वहीं अंशुल ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है.
ये भी पढ़ें: कैसे लगते हैं ट्रेन के ब्रेक, जिनके ना लगने से मालगाड़ी से टकराई साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)