भारत के अलावा यहां भी है एक दिल्ली, पटना, हैदराबाद और ठाणे... देखें हमारे शहरों से मिलते जुलते नाम कहां है?
जिस तरह दुनिया में एक ही नाम के कई व्यक्ति जो सकते हैं, उसी तरह एक ही नाम की कई जगहें भी मौजूद हैं. भारत के दिल्ली, पटना और हैदराबाद सहित कई शहरों के नाम पर दुनिया में जगहें मौजूद हैं.
Cities Of India: किसी भी इंसान की पहचान दो चीजों से होती है, पहला उसकी शक्ल से और दूसरा उसका नाम. लेकिन, दुनिया में एक ही नाम बहुत सारे लोग होते हैं. इसी तरह दुनिया के अलग-अलग कोनों में स्थित जगहों के नाम भी सेम हो सकते हैं. आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे बड़े शहरों के नाम बताएंगे, जो भारत के अलावा और देशों में भी हैं.
अमेरिका में भी है दिल्ली
सबसे पहले बात करते हैं, देश का दिल कही जाने वाली राजधानी दिल्ली की. दिल्ली देश के बड़े शहरों में से एक एक है. यहीं पार्लियामेंट भी है, सारे दूतावास भी यहीं हैं. यहां आपको हर प्रदेश या हर जिले का आदमी मिल जाएगा. राजधानी दिल्ली में आपको विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक दिख जायेगी. लेकिन आपको बता दें कि भारत से अलग एक और देश में दिल्ली है. दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दिल्ली कस्बा है.
वादियों से गिरा है दिल्ली, न्यूयॉर्क
भारत की दिल्ली की आबादी 2 करोड़ से अधिक है, वहीं 2020 की जनगणना के मुताबिक, न्यूयॉर्क की दिल्ली की कुल आबादी 4795 है. इतिहासकारों के अनुसार, न्यूयॉर्क का दिल्ली शहर 23 मार्च 1798 को तीन शहरों (मिडलटाउन, कॉर्टराइट और वाल्टन) को मिलाकर बसाया गया था. घाटियों से घिरे इस शहर का कुल एरिया 167.3 वर्ग किलोमीटर है. इसके अलावा शहर में कई प्रसिद्ध इमारतें भी हैं.
ये शहर भी मिल जायेंगे दूसरे देशों में
दिल्ली के अलावा भी भारत के कई ऐसे शहर हैं, जिनके नाम पर दूसरे देशों में जगहें मौजूद हैं. पटना बिहार की राजधानी है. भारत के अलावा पटना स्कॉटलैंड में एक गांव का नाम है. जहां की जनसंख्या साल 2020 की जनगणना के अनुसार 2070 है. केरल का कोचिन शहर जापान में भी है. इसी तरह भारत के हैदराबाद शहर के नाम पर पाकिस्तान में भी एक शहर है. जोकि पाकिस्तान का 8वां बड़ा शहर भी है. इसके अलावा, ठाणे महाराष्ट्र के अलावा क्वींसलैंड में भी है. हालांकि, वहां अभी सिर्फ 27 लोग ही रहते हैं.
यह भी पढ़ें - वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का सबसे हल्का पेंट, एक डिब्बे में तो पूरा फ्लैट हो तैयार हो जाएगा