दुकान पर आराम से मिल जाती है बंदूक! आखिर क्यों अमेरिका गन कल्चर से बाहर नहीं निकल पा रहा है?
America Gun Culture: अमेरिका में एक फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई है. अमेरिका के स्कूल में हुई इस घटना से गन कल्चर फिर से चर्चा में है.
अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस बार ये घटना अमेरिका के एक स्कूल में हुई है, जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई है. अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं और जब भी फायरिंग होती है तो अमेरिका के गन कल्चर की चर्चा होने लगती है. अमेरिका के गन कल्चर को कई मौतों की वजह भी माना जाता है और इससे कई बार बच्चों को खास तौर पर निशाना बनाया गया है. ऐसे में सवाल रहता है कि आखिर अमेरिका को कब इस गन कल्चर से आजादी मिल पाएगी और किस वजह से ये संभव नहीं हो पा रहा है.
इसके साथ ही जानेंगे कि आखिर अभी अमेरिका में गन कल्चर के क्या हालात हैं और कितने लोग हर साल इसकी वजह से अपनी जान गवां रहे हैं. तो जानते हैं अमेरिका के गन कल्चर और इसके बढ़ते प्रभाव के बारे में...
कैसा है अमेरिका का गन कल्चर?
Statista की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 तक अमेरिका में 45 फीसदी लोगों के पास बंदूक है. इससे पहले 1972 तक यह प्रतिशत 37 फीसदी तक था. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी बड़े वर्ग के पास अमेरिका में कम से कम एक बंदूक है. माना जाता है कि अमेरिका के 72 मिलियम लोगों के पास बंदूक है.
क्यों खतरनाक है गन कल्चर?
अगर साल 2023 के ही आंकड़ें देखें तो एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक सिर्फ तीन महीने में 9870 लोगों की गन कल्चर की वजह से मौत हो चुकी है. इसमें हर रोज सुसाइड की वजह से 67 लोगों की मौत हो रही है. वहीं, अमेरिका में अभी तक 132 गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं. गन कल्चर की वजह से होने वाली मौतों में 398 बच्चे या टीनएजर शामिल हैं. वहीं, 5 दशक के भीतर अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं में 15 लाख लोगों की जानें जा चुकी हैं.
क्यों गन कल्चर से नहीं मिल रही आजादी?
अमेरिका में गन कल्चर का प्रभाव बढ़ने के पीछे कई कारण हैं और उन कारणों की वजह से अमेरिका को इस कल्चर से बाहर आने में दिक्कत हो रही है. अमेरिकी वेबसाइटों में छपे कई एक्टपर्ट के इंटरव्यू के आधार पर कहा जा सकता है कि इसके लिए यहां का कल्चर और पॉलिटिक्स जिम्मेदार है. इसके अलावा कई नियमों में मिली छूट की वजह से यहां गन ऑनरशिप के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका में ऐसा कल्चर है कि यहां गन को खिलौनों और टशन या आजादी के रुप में देखा जाता है. इस वजह से लोग गन ऑनरशिप को प्रभुत्व वाली चीज मानते हैं. इसके अलावा अमेरिका की राजनीति में भी गन कल्चर का प्रभाव है और इसे लेकर बनने वाले कानून भी उन्हीं कमरों से डिसाइड हो रहे हैं. माना जाता है कि वहां की आम जनता इस पर कंट्रोल करने के पक्ष में है, लेकिन सरकार एनआरए और पॉलिटिकल दबाव और फंडिग की वजह से कड़ा फैसला लेने से बच रही है.
यहां एक बड़ा वर्ग बंदुक रखने को असली मर्दानगी के रुप में मानते हैं और जब उनसे इस बारे में पूछा जाता है तो इसे लेकर सिक्योरिटी का हवाला देते हैं. इसे अपने प्रभुत्व की निशानी बनाए जाने के कारण यहां के लोग इससे बाहर आने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा गन की आसानी से उपलब्धता भी इसका बड़ा कारण है, जिससे उन्हें गन लेने में दिक्कत नहीं होती है और इससे प्रभाव बढ़ता जाता है.
अमेरिका में कैसे मिल जाती है बंदूक?
अमेरिका में बंदूक खरीदना बेहद आसान काम है. गन खरीदना ऐसा है कि आप दुकान पर जाइए और कुछ नियमों का पालन करना होगा और कुछ सवालों का जवाब देकर कोई भी बंदूक खरीद सकता है. महज एक घंटे के भीतर वो एक बंदूक खरीद सकता है. गन शॉप पर एक बैकग्राउंट चेक होता है और इसमें सिर्फ क्रिमिनल कॉन्विक्शन होता है. इसके अलावा एक फॉर्म में कुछ डिक्लेरेशन करवाए जाते हैं. यह प्रक्रिया इंस्टेंट होती है. इससे दौरान बस पूछा जाता है कि क्या आप आपराधिक वारदात में दोषी पाए गए हैं या दोषी रहे हैं? इन सवालों के जवाब के बाद आसानी से गन खरीदी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन तो जापान और चीन दोनों में है... मगर कहां वाली ज्यादा अच्छी है?