Largest Gold Reserves Country: सोना सभी को बहुत पसंद होता है. सोना मतलब गोल्ड यानि वो पीली धातु जिसे लोग किसी को गिफ्ट में देते हैं या फिर शादी या किसी और फंक्शन में पहनते या देते हैं. जीवन में बचत करके सोना खरीदना बेहतर ऑप्शन माना जाता है. दुनियाभर के लोग सोने में निवेश करते हैं और आज हम आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सा देश है, जिसके पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार है. इस देश के लोग किस धर्म का पालन करते हैं.
कई देशों के पास है सोने का भंडारण
सोने का भंडार किसी भी देश की आर्थिक व्यवस्था पर निर्भर करता है. दुनिया के सभी बड़े देश सोने का बड़ा भंडार इकट्ठा करके रखते हैं. क्योंकि अगर कभी कोई आर्थिक संकट आता है तो उससे निपटने के लिए उनके पास मूल्यवान ठोस धातु है. फोर्ब्स के मुताबिक गोल्ड स्टैंडर्ड को 18वीं शताब्दी में अपनाया गया था. धीरे-धीरे 19वीं शताब्दी में गोल्ड स्टैंडर्ड दुनिया भर की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा बन गया. गोल्ड स्टैंडर्ड को 1970 के दशक में आधिकारिक तौर त्याग कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी कई देशों ने अपने यहां सोने के भंडारण को बनाए रखा.
किस देश में है सबसे ज्यादा सोना
यही वजह है कि दुनिया में अमेरिका ऐसा देश है, जहां सोने का भंडार सबसे ज्यादा है. अमेरिका में 8133 टन सोना शामिल है. यह किसी भी अन्य देश से सबसे ज्यादा है. इस सोने की कीमत 543,499.37 मिलियन डॉलर यानि 45 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. अमेरिकी सोना मुख्य रूप से फोर्ट नॉक्स, वेस्ट पॉइंट और डेनवर मिंट स्टोर में मौजूद है. अमेरिकन डॉलर की प्रमुख ताकत का कारण इनके सोने के भंडार भी हैं. दूसरे नंबर पर जर्मनी है जिसके पास 3,351.53 टन सोना है.
अमेरिका में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा
अमेरका में कई धर्म के लोग रहते हैं. इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, यहूदी, प्रोटेस्टेंट और ताओ समेत कई अन्य धर्म के लोग शामिल हैं. ऐसे में जानने की जरूरत है कि यहां किस धर्म के लोगों की बाहुल्यता है. अमेरिका में ईसाई धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं. जहां ईसाई धर्म (प्रोटेस्टेंट, कैथोलिक) में करीब 23 करोड़ लोग किसी न किसी हिसाब से ईसाई धर्म का पालन करते हैं. यहां पर अच्छी खासी संख्या में यहूदी रहते हैं. जिनकी जनसंख्या तकरीबन 73 लाख है. इसके बाद यहां 41.7 लाख लोग बौद्ध धर्म के रहते हैं. यहां पर हिंदुओं की भी ठीक-ठाक जनसंख्या है. इसके अलावा यहां इस्लाम को मानने वाले लगभग 34.5 लाख लोग रहते हैं.