सोचिए आप किसी झील में नहाने जाएं और आपको वहां 200 ऐसी घड़ियां मिल जाएं, जिनकी कीमत लाखों में हो तो आपको कैसा महसूस होगा. इस वक्त अमेरिका के एक गोताखोर को वैसा ही महसूस हो रहा है. दरअसल, अमेरिका के इंडियाना झील में एक गोताखोर को लगभग 200 ऐपल स्मार्ट वॉच मिले हैं. इसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे.
क्या है पूरा मामला
यूपीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के इलिनोइस राज्य के पोर्ट बैरिंगटन गांव में एक गोताखोर रहता है, जिसका नाम है डैरिक लैंगोस. डैरिक इंडियाना के चेन ओ झील में खोई हुई चीजों को अपने मेटल डिटेक्टर के माध्यम से तलाशने का काम करते हैं. इसी कड़ी में जब वो एक दिन इस झील की गहराईयों में उतरें तो उनके मेटल डिटेक्टर ने कुछ रीडिंग दी. इस रीडिंग के माध्यम से जब वो तय जगह पर पहुंचे तो वहां उन्हें ऐपल का स्मार्ट वॉच मिला. इसके बाद झील में अलग-अलग जगहों पर तलाशी के दौरान उन्हें लगभग 200 ऐपल वॉच मिले.
क्या होगा इन घड़ियों का
मीडिया से बात करते हुए डैरिक कहते हैं कि हम इन घड़ियों को उनके मालिकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि हमें इस झील से कई घड़ियां मिली हैं. कई बार कुछ घड़ियों के मालिक उनको स्पेशली हायर करते हैं कि वह उनकी कीमती घड़ी ढूंढ दें. हालांकि, कई घड़ियां ऐसी भी हैं जिनके मालिक आज तक उनको नहीं मिले.
ये चीजें भी मिलती हैं
डैरिक का कहना है कि इस झील की गहराइयों में उन्हें सिर्फ स्मार्ट वॉच ही नहीं, बल्कि अंगूठी और कई कीमती चीजें मिली हैं. दरअसल, इस झील में हर साल हजारों लाखों लोग नहाने और मछली पकड़ने आते हैं. ऐसे में उनकी कुछ कीमती चीजें यहां झील में गिर जाती हैं. इसके बाद उन्हें डैरिक जैसे गोताखोर ढूंढते हैं और फिर उनके मालिकों की तलाश कर उन तक उनकी चीजें पहुंचा देते हैं.
ये भी पढ़ें: किसी प्रतियोगिता में जीतने पर खिलाड़ियों को जो गोल्ड मेडल मिलते हैं, उसमें कितना सोना होता है?