दुनियाभर में कई अजीबोगरीब चीजें दिखने को मिलती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग कहां पर है और इस बिल्डिंग की मोटाई कितनी है. ये बिल्डिंग इतनी पतली है कि तेज हवा में ये लहराने लगती है. आज हम आपको दुनिया के सबसे पतली बिल्डिंग के बारे में बताएंगे. 


दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग


बता दें कि अमेरिका के मैनहैटन में दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग मौजूद है. इस बिल्डिंग का नाम स्टेनवे टॉवर है, इसकी ऊंचाई 1,428 फीट है. जानकारी के मुताबिक ये टॉवर इतना पतला है कि तेज हवा में हिलने लगता है. इतना ही नहीं 2015 में टॉवर के इंजीनियर रॉवन विलियम्स डेविस ने कहा था कि अगर हवा 100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी, तो ये लहरा भी सकता है. हालांकि ये टॉवर इस तरीके से बनाया गया है कि  इसके अंदर मौजूद लोगों को इसका पता नहीं चलता है. 


अब सवाल ये है कि इस टॉवर में कितने फ्लोर है. जानकारी के मुताबिक इस टॉवर में कुल 84 मंजिल है. ये टॉवर लगभग 9 साल में तैयार हुआ था और ये टॉवर दुनिया की सबसे मजबूत कंक्रीट से बना है. यहां अपार्टमेंट बुक करने वालों को बीते साल ही पजेशन दिया गया है. कहा जाता है कि इस टॉवर का इंटीरियर इतना लग्जरियस है, कोई भी इसकी ओर आकर्षित हो सकता है. 


टॉवर का डिजाइन


अमेरिका के मैनहैटन में बने इस स्टेनवे टॉवर का डिजाइन 1925 में तैयार किया गया था. इसे जेडीएस डेवलपमेंट, प्रॉपर्टी मार्केट्स ग्रुप और स्प्रूस कैपिटल ने मिलकर बनाया है. डेवलपर्स के मुताबिक  स्टेनवे टॉवर की ऊंचाई-से-चौड़ाई का अनुपात 24:1 है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  इस टॉवर में एक स्टूडियो अपार्टमेंट की कीमत 7.75 मिलियन डॉलर यानी 64 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि पेंटहाउस की कीमत 66 मिलियन डॉलर यानि लगभग साढ़े 5 अरब रुपये है. 


वहीं मैनहैटन वेस्‍ट 57 स्‍ट्रीट में स्थित यह टॉवर 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसे रेजिडेंशियल टॉवर के तौर पर बनाया गया है, लेकिन ये अपनी बनावट और खूबसूरती के कारण दुनियाभर में लोकप्रियता बटोर रही है.  


इंटीरियर लग्जरियस


स्टेनवे टॉवर के अंदर का इंटीरियर काफी लग्जरियस है. जानकारी के मुताबिक इस टॉवर का हर एक फ्लोर अलग तरीके से डिजाइन किया गया है. इसके अलावा सभी फ्लोर का इंटीरियर और थीम भी अलग है, जो इसको किसी अन्य बिल्डिंग से अलग बनाता है. ये टॉवर पतला होने के साथ ही दुनियाभर के सुंदर बिल्डिंग में एक है.  


ये भी पढ़ें: Anti Black Magic Bill: गुजरात में ब्लैक मैजिक पर बना सख्त कानून, जानें किस राज्य में होता है सबसे ज्यादा काला जादू