(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानिए कौन हैं पीटर, जो कभी वाइट हाउस में थे इंटर्न... अब राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती से होगी शादी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पोती नाओमी बाइडन की शादी होने वाली है. नाओमी की शादी शनिवार को वाइट हाउस के साउथ लॉन में होगी और उनकी शादी पीटर नील से होगी, जो लॉ ग्रेजुएट हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पोती नाओमी बाइडन की एक लॉ ग्रेजुएट पीटर नील से शादी होने वाली है. नाओमी की शादी वाइट हाउस के साउथ लॉन में होगी. शनिवार को होने वाली ये शादी वाइट हाउस की दसवीं डॉक्यूमेंटेड वेडिंग होगी और यहां पहले भी कई राष्ट्रपतियों की बेटी की शादी हुई है. लेकिन, ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी राष्ट्रपति की पोती की यहां शादी होने वाली है. नाओमी के होने वाले पति एक समय में वाइट हाउस में ही काम किया करते थे. ऐसे में जानते हैं कि आखिर पीटर कौन हैं, उनका क्या बैकग्राउंड है और अभी पीटर क्या करते हैं.
बता दें कि निओमी राष्ट्रपित बाइडन के बेटे हंटर बाइडन की बेटी हैं, जो अभी 28 साल की हैं. पीटर और नाओमी करीब 4 साल से साथ हैं. निओमी की बात करें तो राष्ट्रपति की पोती एक वकील हैं, जबकि पीटर ने हाल ही में वकाल की पढ़ाई की है. पीटर पेंसिल्वेनिया लॉ स्कूल से लॉ ग्रेजुएट हैं. कहा जाता है कि उनकी साल 2018 में मुलाकात हुई थी और उसके बाद दोनों साथ है. वहीं, पीटर ने 2021 में निओमी को प्रपोज किया था.
कौन हैं पीटर नील?
एक अमेरिकी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पीटर नील का जन्म 17 अप्रैल 1997 में कैलीफॉर्निया के लॉज एंजलेस में हुआ था. लेकिन, उनका परिवार जैक्सन होल में आके रहने लगा. उन्होंने यहां से ही पढ़ाई की थी. नील तीन भाई-बहन हैं, लेकिन उनके एक भाई की रोलर स्कीइंग एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी. उनके भाई की मौत के बाद परिवार ने उसे लेकर The Willie Neal Environmental Awareness Fund भी चलाया है. उनकी मां एक लेखिका हैं, जिन्होंने दो किताब भी लिखी हैं.
वाइट हाउस में इंटर्न थे पीटर?
पीटर नील ने बराक ओबामा के कार्यकाल में वाइट हाउस में भी काम किया था. उस वक्त नील ने साल 2015 में वाइट हाउस में इंटर्न रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने फाइनेंस इंटर्न के तौर पर Hillary for America में भी काम किया है. उन्होंने Magna cum laud के साथ ग्रेजुएशन की है यानी उन्होंने ग्रेट ऑनर के साथ काम किया है. इसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया लॉ स्कूल से लॉ ग्रेजुएशन की है. वैसे सोशल मीडिया पर दोनों एक साथ फोटो शेयर करते रहते हैं और उनकी दोस्ती किसी से छुपी नहीं है.
ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 61 किलो सोना, जानिए इस पकड़े हुए सामान का कस्टम विभाग करता क्या है?