कोई नहीं खोल सकता अमेरिकी राष्ट्रपति के कार की खिड़की, सिर्फ ये शख्स ही जानता है सीक्रेट
अमेरिकी राष्ट्रपति की कार को दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कार का सीक्रेट कौन जानता है. आज हम आपको बताएंगे कि इस कार का सीक्रेट कौन जानता है.
अमेरिका को दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में एक माना जाता है. इसीलिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की कार भी सबसे ज्यादा सुरक्षित कारों में एक है. आज हम आपको बताएंगे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन किस कार में सफर करते हैं और उनके कार की खिड़की समेत बाकी चीजों की जानकारी किसको होती है.
राष्ट्रपति की कार
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की आधिकारिक कार सबसे सुरक्षित मानी जाती है. जानकारी के मुताबिक कैडिलैक कंपनी की ओर से लिमोजिन के तौर पर बनाई यह कार बेहद मजबूत और एडवांस सेफ्टी फीचर के साथ आती है. जिसके कारण यह दुनियाभर के बाकी कारों के मुकाबले काफी ज्यादा सुरक्षित कार मानी जाती है.
इस कार का नाम
अमेरिकी राष्ट्रपति की कार को द बीस्ट के नाम से जाना जाता है. इस कार को आर्मर्ड ग्रेड स्टील से बनाया जाता है. जिसके कारण इस कार पर बम और गोलियां बे असर हो जाती हैं. इसके अलावा इसके दरवाजे भी इतने ज्यादा भारी होते हैं कि इनका वजन फ्लाइट के बोइंग 757 के केबिन के दरवाजे के बराबर है. कहा जाता है कि अगर इस कार पर लगातार गोलियां चलेगी तो भी अंदर बैठा व्यक्ति सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा इसकी चेसिस में स्टील प्लेट का उपयोग किया गया जाता है. जिससे नीचे की ओर से बम धमाके का असर नहीं होता है. वहीं इस कार के टायर भी ऐसे बने हैं कि पंचर होने के बाद भी इस कार को सुरक्षित दूरी तक चलाया जा सकता है.
कार का इंटीरियर
बता दें कि कार सिर्फ बाहर से नहीं बल्कि अंदर से भी पूरी तरह सुरक्षित है. इस कार में चार लोग बैठ सकते हैं. वहीं ड्राइवर और केबिन के बीच मजबूत ग्लास से पार्टिशन दिया गया है. जिसे सिर्फ केबिन में बैठे व्यक्ति ही खोल सकते हैं. वहीं आपात स्थिति के लिए इस कार में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप के दो बैग भी रखे जाते हैं. इसके अलावा कार में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और नाइट विजन जैसी तकनीक भी दी गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जब भी अपने देश से बाहर जाते हैं तो यह आधिकारिक कार भी उनके साथ जाती है.
कौन खोल सकता है ये कार?
अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सीक्रेट सर्विस के पास होती है. ये अमेरिका की स्पेशल फोर्स है. बता दें कि ये फोर्स ही वाइट हाउट, प्रेसिंडेंट फैमिली की सुरक्षा करते हैं. इसके एजेंटे हमेशा साये की तरह राष्ट्रपति के साथ रहते हैं और हर तरफ अपनी नजर रखते हैं. इस स्पेशल फोर्स के पास ही राष्ट्रपति की कार और व्हाइट हाउस में उनकी सिक्योरिटी के लिए उनके आधिकारिक रूम को खोलने का सीक्रेट पता होता है.
ये भी पढ़ें: भारत में जैसे आया है सीएए, वैसे अमेरिका जैसे देशों में अल्पसंख्यकों को ऐसे मिलती है नागरिकता