15 लाख में बस गया एक नया देश, इस शख्स ने बसाया, इतने में दिल्ली-मुंबई में 2BHK फ्लैट भी नहीं मिलता!
भले ही यह हैरान करने वाली बात हो, लेकिन सच है. अमेरिका के रहने वाले एक व्यक्ति ने पूरी दुनिया घूमने के बाद 15 लाख रुपये में अपना अलग देश बनाया है. जिसका नाम रिपब्लिक ऑफ स्लोजामास्तान है.
The Republic of Slowjamastan: भारत के दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में अगर आप एक अच्छा-सा 2बीएचके फ्लैट ढूंढें तो 15 लाख तो छोड़िए, 20 से 25 लाख में भी शायद मुश्किल से कोई फ्लैट मिल पाए. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में एक शख्स ने कुल 15 लाख रुपये खर्च करके अपना अलग देश बसा लिया है. इस देश को बने अभी सिर्फ 1.5 साल हुए हैं और इस माइक्रोनेशन के पास अपना झंडा, पासपोर्ट और करेंसी भी है.
15 लाख में बसाया अपना देश
भले ही यह हैरान करने वाली बात हो, लेकिन सच है. अमेरिका के रहने वाले एक व्यक्ति ने पूरी दुनिया घूमने के बाद यह अपना अलग देश बनाया है. Republic of Slowjamastan नाम का ये देश अमेरिका में है और इसे रैंडी विलियम्स नाम के व्यक्ति ने 15 लाख में बसाया है. रैंडी विलियम्स ने खुद को "स्लोजामास्तान का सुल्तान" बताते हैं.
1 दिसंबर 2021 को की थी स्थापना
रैंडी ने कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में खाली जमीन का 11.07 एकड़ हिस्सा $19,000 यानी करीब 15,66,920 में खरीदा था और 1 दिसंबर 2021 को अपने देश की स्थापना कर दी. रैंडी ने इस देश का नाम अपने रेडियो शो के नाम पर रखा है. "द यूनाइटेड टेरिटरीज़ ऑफ द सॉवरेन नेशन ऑफ द पीपल्स रिपब्लिक ऑफ स्लोजमास्तान". यहां की करेंसी का नाम The Duble है और इस देश का राष्ट्रगान भी है.
4000 से ज्यादा लोग लेना चाहते हैं नागरिकता
स्लोजामास्तान में 500 से ज्यादा रजिस्टर्ड नागरिक हैं और 4000 से ज्यादा लोगों ने यहां की नागरिकता पाने के लिए आवेदन किया हुआ है. विलियम्स ने कहा कि वो अभी बाकी देशों के साथ राजनयिक संबंध बनाने पर काम कर रहे हैं. विलियम्स ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वानुअतु और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित उनकी हाल की यात्राओं में 16 अलग-अलग देशों ने उनके स्लोजमास्तान पासपोर्ट पर मुहर लगा दी है.
हालांकि, यह संयुक्त राष्ट्र प्रमाणित देश नहीं है, बल्कि एक Micronation है. लेकिन विलियम्स का कहना है कि तकनीकी रूप से स्लोजमास्तान उन सभी मानदंडों को पूरा करता है, जिसे आमतौर पर किसी देश की परिभाषा के रूप में बताया जाता है.
यह भी पढ़ें - धरती पर हुई एक और महासागर की खोज, क्या अब बढ़ गई पृथ्वी पर सागरों की संख्या?