अंतरिक्ष में ग्रह और उपग्रह के अलावा कई उल्कापिंड भी मौजूद हैं. जो काफी तेजी से घूमते रहते हैं. इनमें से कुछ उल्कापिंड विशाल आकार के होते हैं. इन्हीं में से एक उल्कापिंड तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. ये उल्कापिंड इतना बड़ा है कि इसमें दो एयरोप्लेन समा जाएं. नासा के कैमरे में कैद हुये इस उल्का पिंड ने काफी चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में क्या कभी सोचा है कि यदि ये उल्कापिंड पृथ्वी से टकराता है तब क्या होगा. चलिए जान लेते हैं.
पृथ्वी से टकराएगा एस्टेरॉयड?
नासा ने इस एस्टेरॉयड का नाम 2024 FH2 बताया है, जो पृथ्वी के 3.8 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा. ये एस्टेरॉयल एक विमान से भी बड़ा है. इससे पहले आप घबराएं तो हम बता दें कि इस एस्टेरॉयड से धरती को कोई खतरा नहीं है. ये हमारे ग्रह को पार करके सौर मंडल में वापस चला जाएगा.
एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराया तो क्या होगा?
कहा जाता है कि एक एस्टेरॉयड लगभग 65 मिलियन साल पहले धरती से आकर टकराया था, जिसके कारण डायनॉसोर का विनाश हो गया था. उस समय डायनॉसोर धरती पर राज करते थे, लेकिन एक एस्टेरॉयड के चलते सबकुछ खत्म हो गया था. वहीं अब पृथ्वी पर मनुष्यों का शासन है. ऐसे में अब यदि कोई एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराता है तो वही स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
नासा करता रहता है ट्रैक
नासा ये सुनिश्चित करने के लिए कि लाखों साल पहले पृथ्वी से एस्टेरॉयड टकराने की घटना दोबारा न हो इन क्षुद्र ग्रहों को दैनिक आधार पर ट्रैक करता रहता है. साथ ही यदि कभी एस्टेरॉयड की धरती से टकराने की स्थिति बनी भी तो पृथ्वी से टकराने से पहले उसे अंतरिक्षयान के माध्यम से मोड़ा भी जा सकता है. जिससे फिर ऐसी स्थिति जन्म न ले.
यह भी पढ़ें: मॉडल, कैटवॉक तो कई देखे हैं... मगर मेट गाला में ये ऊटपटांग कपड़े ही क्यों पहनती हैं मॉडल्स?