Anaconda Snake: जब भी सांप की बात होती है तो शरीर में अजीब सी सरसराहट दौड़ने लगती है. इनकी शारीरिक बनावट और चमकीली गदीली सी त्वचा से ही लोगों को बहुत डर का अहसास होने लगता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सारे सांप ही जहरीले होते हैं. धरती पर पाई जाने वाली लगभग 3 हजार से ज्यादा सांपों की प्रजातियों में से 600 के आसपास ही ऐसी प्रजातियां हैं जो जहरीली हैं. अलग-अलग प्रजातियों के सांप अलग-अलग आकार और रंग के भी होते हैं. सांप की ऐसी ही एक प्रजाति है एनाकोंडा. बड़े और वजनी आकार के सांप एनाकोंडा के बारे में अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको देंगे दिलचस्प जानकारी-


एनाकोंडा की प्रजाति-


एनाकोंडा सांप की प्रजाति में मुख्य तौर पर चार तरह के सांप होते हैं. जिनमें ग्रीन एनाकोंड़ा, बोलिवियन एनाकोंडा, डार्क-स्पॉटेड एनाकोंडा और येलो एनाकोंडा प्रमुख हैं. इनमें से ग्रीन एनाकोंडा आकार में सबसे बड़े और भारी-भरकम होते हैं. ग्रीन एनाकोंड़ा मुख्य तौर पर दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप के देशों ब्राजील, इक्वेडोर, पेरू, कोलंबिया, वेनेजुएला,  सूरीनाम, गुयाना में पाए जाते हैं.


सबसे ज्यादा वजनी होता है ग्रीन एनाकोंडा-


ग्रीन एनाकोंडा सांप का वजन सबसे ज्यादा होता है. हालांकि लंबाई के आधार पर यह सबसे लंबा सांप नहीं है. जहां तक नर और मादा एनाकोंडा की लंबाई की बात है तो नर की तुलना में मादा एनाकोंडा ज्यादा लंबा होता है.


नहीं होता है जहर-


बहुत से लोगों को यह गलतफहमी होती है कि एनाकोंडा सांप में जहर होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. एनाकोंडा में जहर नहीं होता है. लेकिन इसका ये कतई मतलब नहीं है कि ये सांप खतरनाक नहीं होते हैं. अपने शिकार को ये निगल जाते हैं. इसलिए इसके नजदीक जाने की गलती मत करना.


मगरमच्छ को भी निगल जाए इतने खतरनाक- 


आपको एनाकोंडा की ताकत का अंदाजा इसी से लग सकता है कि ये बड़े-बड़े सरीसृप (रेप्टाइल) को निगल सकते हैं. चाहे वो मगरमच्छ ही क्यों न हो. ये शिकार के मामले में बहुत चूजी नहीं होते हैं और सभी जीवों को अपना भोजन बना सकते हैं.


देते हैं बच्चों को जन्म-


ज्यादातर सांपों के बच्चे जहां अंड़े देते हैं वहीं एनाकोंडा सीधे बच्चे पैदा करता है. यानी की इसके अंदर यह खासियत ज्यादातर स्तनधारी जीवों के जैसी है.


ये भी पढ़ें- Interesting Fact: हाथियों को पहले ही लग जाता है भूकंप का पता, पर कैसे


              Know The Reason: पूरे महीने का क्यों नहीं, 28 दिन का ही क्यों होता है रीचार्ज? समझिए इसके पीछे का असली खेल