अंबानी फैमिली इस बार देने जा रही है टोगा पार्टी... कभी सुना है ये क्या होती है और इसमें क्या होता है?
Anant Ambani Pre Wedding Toga Party: इटली में अनंत अंबानी की दूसरी प्री वेडिंग होने जा रही है. इसकी थीम है टोगा पार्टी. आखिर क्या होती है टोगा पार्टी? चलिए जानते हैं इसके बारे में.
Anant Ambani Pre Wedding Toga Party: मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर आदमी. एशिया और भारत में वह दौलत के मामले में पहले स्थान पर काबिज है. मुकेश अंबानी या उनका परिवार कुछ भी करता है तो वह चर्चा का विषय बन जाता है. अभी हाल ही में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग हुई थी. 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक हुए इस प्री वेडिंग के फंक्शन में अनुमान के मुताबिक करीब एक हजार करोड रुपयों का खर्चा आया था. इस शादी में देश-विदेश की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी.
तो वहीं अब अंबानी परिवार अनंत अंबानी की दूसरी प्री वेडिंग करने जा रहा है. यह प्री वेडिंग इटली में होने जा रही है. बताया जा रहा है कि यह एक क्रूज पर आयोजित की जाएगी. इसमें बॉलीवुड समेत दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. इस प्री वेडिंग की थीम है टोगा. क्या होती है यह टोगा पार्टी? जो इस बार अंबानी परिवार करने जा रहा है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
कैसी होती है टोगा पार्टी, क्या होता है इसमें?
टोगा पार्टी यह एक ग्रीक स्टाइल सेलिब्रेशन होता है. इस पार्टी में फैशनेबल डिजाइनर क्लॉथस की जगह रोम का पारंपरिक परिधान पहना जाता है. जिसे टोगा कहा जाता है. रोम के लोग इसे पारंपरिक तौर पर पहना करते थे. एक जमाने में यह रोम की राष्ट्रीय पोशाक माना जाता था. टोगा पार्टी में शामिल होने वाले सभी सदस्य इस पोशाक को पहनकर आते हैं.
और इसी पोशाक को पहने वह नाच गाना खाना पीना और बाकी अन्य काम करते हैं. बाकी पार्टियों में जहां अलग से कोई थीम रखी जाती है. तो लोग उसी थीम के अलग-अलग तरह के कपड़े पहन कर आते हैं. लेकिन टोगा लगभग एक ही तरह के डिजाइन में होता है. यह ऊन से बना होता है. एक तरह से देखा जाए तो यह कुछ कुछ भारतीय ड्रेस धोती की तरह शरीर पर लपेटा जाता है.
कब शुरू हुआ टोगा पार्टी का चलन?
टोगा पहनने को रोम में एक पुराना इतिहास रहा है. लेकिन टोगा पार्टी की बात की जाए तो. अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट की पत्नी एलेनोर रूजवेल्ट ने इसकी शुरूआत की थी. उन्होंने अपने पति और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट 52वें जन्मदिन पर साल 1934 में टोगा पार्टी का आयोजन किया था. तब से टोगा पार्टी करने का चलन काफी पॉपुलर होने लगा है.
होती हैं बहुत सी एक्टिविटी
ग्रीक कल्चर की इस टोगा पार्टी में मौजूद लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए डांस ही नहीं करते. बल्कि इसमें और भी बहुत सारी एक्टिविटीज की जाती है. जिनमें कई तरह के गेम्स भी शामिल होते हैं. फिलहाल यूरोप में इस तरह की पार्टी करने का चलन ज्यादा है. भारत और एशिया में बात की जाए तो लोगों का इस और रुझान अभी कम हैं.
यह भी पढे़ं: क्या हेलिकॉप्टर खरीदने उसे चलाना आना जरूरी, क्या होता है इसका नियम?