Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: एशिया के सबसे अमीर इंसान और देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबान के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बीती 12 जुलाई को उन्होंने राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिये. अनंत-राधिका की शादी शुरूआत से ही खासी चर्चाओं में है. दुनियाभर में इस शादी को लेकर बातें हो रही हैं, हो भी क्यों न? आखिर मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी में खर्चा भी तो इतना किया है. दोनों का शादी समारोह सात महीनों तक चला. बीते साल दिसंबर महीने में नाथद्वारा में दोनों की सगाई हुई थी और बीती 12 जुलाई 2024 को दोनों जियो कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंध गए.
दोनों की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन भी आयोजित किए गए, जिनमें देश विदेश से सेलेब्स ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े बिजनेसमैन ने भी शिरकत की. जहां पहले प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंची रिहाना ने परफॉर्म करने के लिए 74 करोड़ रुपये लिए तो वहीं जस्टिन बीबर ने 84 करोड़ रुपये चार्ज किए. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर प्री वेडिंग से लेकर वेडिंग तक, मुकेश अंबानी ने अपने लाडले अनंत अंबानी की शादी पर कुल कितने रुपये खर्च किए? चलिए जानते हैं.
अनंत अंबानी की शादी में कुल इतना खर्च हुआ?
रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इससे पहले दोनों का इसी साल मार्च में प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किया गया था, जिसमें मार्च जुकरबर्ग से लेकर बिलगेट्स जैसी हस्तियां भी शामिल हुई थीं. वहीं इस प्री वेडिंग में ग्लोबल स्टार रिहाना ने भी परफॉर्म किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो तीन दिन तक चले इस प्री वेडिंग फंक्शन में 1000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इस दौरान लगभग साढ़े तीन सौ विमानों का मूवमेंट जामनगर में देखा गया था.
जाननगर के बाद 28 मई से 1 जून तक अनंत और राधिका की दूसरी प्री वेडिंग पार्टी क्रूज पर आयोजित की गई. इस पार्टी में भी मुकेश अंबानी के तमाम VIP गेस्ट ने शिरकत की. अंबानी परिवार ने इस दौरान अपने मेहमानों के लिए 10 चार्टर फ्लाइट बुक की थीं. इस प्री वेडिंग में भी किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी गई थी. बता दें इस पार्टी में मुकेश अंबानी ने 500 करोड़ रुपये पानी की तरह बहा दिए थे.
प्री वेडिंग से वेडिंग तक अंबानी परिवार के कितने रुपये हुए खर्च?
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी ने अनंत अंबानी के लिए रखे प्री वेडिंग से लेकर वेडिंग फंक्शन तक खूब खर्च किया. इन्हें कुल मिलाकर जोड़ा जाए तो मुकेश अंबानी ने अपनी 6,500 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. हालांकि ये उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि इसी महीने मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में उछाल आया है और अब ये 121 अरब डॉलर हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा अमीर हो जाएंगे आप, अकाउंट में सिर्फ इतने पैसे की है जरूरत