एशिया के सबसे अमीर परिवार में शादी का माहौल है. भारत सेमत दुनियाभर के अमीर इस शादी में शरीक हो रहे हैं. दरअसल, 12 जुलाई यानी आज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर इस परिवार को और इनकी इतनी ढेर सारी संपत्तियों को सुरक्षा कौन देता होगा. चलिए आज आपको इसी के बारे में विस्तार से बताते हैं.


रिलायंस की सुरक्षा आर्मी से रिटायर जवान


भारत के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप यानी रिलायंस की संपत्ति पूरे देश में फैली हुई है. भारत के कई राज्यों में इस ग्रुप की कंपनियां हैं. इन कंपनियों में हजारों लाखों लोग काम करते हैं. ऐसे में इन कंपनियों की सुरक्षा का जिम्मा किसी आम इंसान के हाथों में नहीं दिया जा सकता. यही वजह है रिलायंस की तमाम संपत्तियों की सुरक्षा का जिम्मा भारतीय सेना के रिटायर जवानों के मजबूत कंधों पर है.


16000 जवानों की भर्ती


रिलायंस की एक कंपनी है ग्लोबल कॉर्पोरेट सिक्योरिटी. अंबानी परिवार अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए यहीं से सेना के रिटायर जवानों की भर्ती करता है. द हिंदू पर छपी एक खबर के मुताबिक, कुछ साल पहले मुकेश अंबानी ने लगभग 16000 सेना के रिटायर जवानों की भर्ती की थी. आज भी यही जवान रिलायंस की संपत्ति की सुरक्षा करते हैं. ये जवान इतनी मुस्तैदी से सुरक्षा में लगे रहते हैं कि इनके रहते कोई परिंदा भी रिलायंस की किसी संपत्ति में पर नहीं मार सकता.


हालांकि, ऐसा नहीं है कि रिलायंस की इस ग्लोबल कॉर्पोरेट सिक्योरिटी में सिर्फ सेना के रिटायर जवान ही जा सकते हैं. अगर आप भी इस एजेंसी में नौकरी करना चाहते हैं तो GCS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. लेकिन, यहां नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है. दरअसल, यहां भी आपकी भर्ती कुछ उसी तरह से होगी जैसी सेना में होती है. यानी यहां भर्ती के लिए आपको मेंटल, फिजिकल और इंटरव्यू जैसे टेस्ट को पास करना होगा.


मुकेश अंबानी की सुरक्षा कौन करता है


साल 2023 में भारत के सबसे अमीर आदमी यानी मुकेश अंबानी को सरकारी की तरफ से जेड प्लस की सुरक्षा दी गई थी. आपको बता दें, Z+ भारत में सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है. इसमें 10 से ज्यादा NSG कमांडो, कई पुलिस कर्मियों समेत कई सीआरपीएफ के जवान भी लगे होते हैं. मुकेश अंबानी को ये सुरक्षा भारत के साथ-साथ विदेश में भी मिली है. यानी अगर मुकेश अंबानी भारत से बाहर भी कहीं जाते हैं तो ये सुरक्षा कर्मी उनके साथ वहां भी जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Z प्लस सिक्योरिटी कवर में है अंबानी फैमिली, जानें इसमें कौन से जवान रहते हैं तैनात