Anant-Radhika wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी ऐतिहासिक बताई जा रही है, दरअसल इस शादी में अबतक इतना पैसे खर्च हुए हैं जितने अब तक किसी शादी में नहीं हुए, दोनों की शादी को लग्जरी वैडिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई.


इस शादी से जुड़े कई वीडियोज सामने आए. शादी से जुड़ी कुछ रस्में ऐसी थीं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते. इन्हीं रस्मों में एक वीडियो ऐसा भी सामने आया जिसमें सभी लोग चांदी की घंटियां बजाते नजर आ रहे थे. जब ईशा अंबानी की शादी हुई थी उस समय भी उनकी एंट्री पर कई लोग चांदी की घंटियां बजा रहे थे. इसे देखकर कई लोगों के मन में ये सवाल आया कि आखिर लोग ये घंटियां बजा क्यों रहे थे? तो चलिए जान लेते हैं.


अनंत अंबानी की शादी में चांदी की घंटियां क्यों बजा रहे थे लोग?


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सभी लोग चांदी की घंटियां बजाते नजर आ रहे थे. बता दें कि शंख और घंटी की आवाज मांगलिक कार्यों में आती है. इस तरह देवताओं का आव्हान किया जाता है. जब भी कोई मांगलिक कार्य होता है और उसमें शंख या घंटी को बजाया जाता है तो वह शुभ माना जाता है. यही वजह है कि किसी भी तरह के मांगलिक कार्य को करते समय घंटी और शंख की आवाज आती है. वहीं घंटी की बात की जाए तो कांसे की घंटी को पंडित शुभ मानते हैं, लेकिन यदि कांसे की घंटी न हो तो चांदी की घंटी भी शुभ मानी जाती है. इसी कारण अनंत और राधिका की शादी में भी कई लोग घंटी बजाते नजर आ रहे थे.


अनंत-राधिका की शादी में कितना हुआ खर्च?


मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का चर्चा दुनियाभर में हो रही है. अनंत और राधिका की शादी दुनियाभर के शाही शादियों में एक मानी जा रही है. अनंत अंबानी की शादी में मुकेश अंबानी ने किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ीउनकी शादी में वो सारी चीजें थीं जिसका एक आम आदमी महज सपना देख सकता है.


हालांकि फिर भी मुकेश अंबानी की दौलत का ज्यादा पैसा अनंत की शादी में खर्च नहीं हुआ. एनसी फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विस के फाउंडर नितिन चौधरी ने एक विश्लेषण के आधार पर ये बात कीकि अंबानी परिवार अपनी नेट वर्थ का सिर्फ 0.5 फीसदी ही अनंत अंबानी की शादी में खर्च किया हैमुकेश अंबानी की नेट वर्थ 123.2 अरब डॉलर हैजबकि अनंत की शादी का खर्च लगभग 5 हजार करोड़ हुआ है.


यह भी पढ़ें: Nepal Plane Crash: किस वजह से होते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा प्लेन क्रैश? जान लीजिए जवाब