अनंत अंबानी ने मंदिर दर्शन के दौरान पहनी अल्ट्रा लग्जरी घड़ी, जानें क्या है इसकी खासियत
अनंत अंबानी की लग्जरी घड़ियों पर सभी की नजर रहती है. हाल ही में फिर उन्होंने मंदिर में दर्शन के दौरान एक लग्जरी घड़ी पहनी हुई थी, जिसकी खासी चर्चाएं हो रही हैं.
![अनंत अंबानी ने मंदिर दर्शन के दौरान पहनी अल्ट्रा लग्जरी घड़ी, जानें क्या है इसकी खासियत Anant Ambani wore ultra luxury watch during temple visit know what is its specialty अनंत अंबानी ने मंदिर दर्शन के दौरान पहनी अल्ट्रा लग्जरी घड़ी, जानें क्या है इसकी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/a83efbb3d944a3ecffc6a192c5ba75201719901970178742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant-Radhika's wedding: राधिका मर्चेंट से शादी के पहले अनंद अंबानी महाराष्ट्र के नेरल स्थित कृष्ण काली मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वो भगवान को अपनी शादी में आंमत्रित करने गए थे. उन्होंने मंदिर में हवन पूजन भी किया. इस दौरान उनकी घड़ी फिर चर्चाओं में आ गई. अनंत अंबानी ने लग्जरी रिचर्ड मिल की घड़ी पहनी हुई थी. जिसके फिलहाल काफी चर्चे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर इस घड़ी की कीमत कितनी है?
कितनी है घड़ी की कीमत?
अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के बाद से ही उनकी लग्जरी घड़ियां अक्सर चर्चाएं बटोरती नजर आ जाती हैं. इस बार भी मंदिर में दर्शन के दौरान उन्होंने जो घड़ी पहनी थी उसके काफी चर्चे हैं. ये कोई आम घड़ी नहीं थी बल्कि रिचर्ड मिल के खास कलेक्शन में से एक थी.
बता दें अनंत मंदिर दर्शन के दौरान रिचर्ड मिल की घड़ी पहने नजर आए. द इंडियन होरोलॉजी के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने लाल कार्बन रिचर्ड मिल घड़ी पहनी हुई थी, जिसकी कीमत लगभग 6.91 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये घड़ी कितनी खास है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि अभी तक इस घड़ी के सिर्फ 18 मॉडल ही बनाए गए हैं. इन्हीं 18 मॉडल्स में से एक अनंत के पास है.
क्या था रिचर्ड में के लग्जरी 18 मॉडल्स में खास?
रिपोर्ट्स की मानें तो इन 18 मॉडल के 4 कलर लॉन्च किए गए थे. जिसमें ब्लैक कार्बन टीपीटी, रेड एंड ब्लैक कार्बन क्वार्ट टीपीटी, ब्लैक कार्बन विद गोल्ड टीपीटी और वाइट कार्बन विद क्वार्ट टीपीटी शामिल हैं. इस घड़ी के इतने मंहगे और डिमांडिंग होने की वजह इसकी लिमिटेड एडिशन भी मानी जा सकती है.
VIDEO | Ahead of his marriage, Reliance Industries Non-Executive Director Anant Ambani visited Krishna Kali Temple in Raigad, Maharashtra. He visited the temple to invite 'Mata' to his marriage. pic.twitter.com/pGty3GmUXQ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2024
दोस्त के साथ पहुंचे मंदिर
अनंत-राधिका की शादी को महज दो सव्ताह का वक्त ही बचा है. ऐसे में अनंत शादी के पहले देवी मां के दर्शन के लिए पहुंचे. सामने आए वीडियो में उन्हें हवन और पूजा करने के लिए कृष्ण काली मंदिर में पहुंचते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उनके साथ जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और उनके अभिनेता भाई वीर पहाड़िया भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: National Anisette Day: इस शराब के लिए मशहूर है 2 जुलाई का दिन, स्वाद इतना खास कि हर बार चाहेंगे चखना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)