अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट क्रूज पर अपनी दूसरी प्री वेडिंग पार्टी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इटली से शुरू हुई ये क्रूज पार्टी स्विजरलैंड में खत्म होगी. इस दौरान गेस्ट के साथ अंबानी फैमिली लगभग 5000 हजार किलोमीटर तक क्रूज में सफर करेगी. अनंत अंबानी की इस खास प्री वेडिंग पार्टी में इटली और साउथ फ्रांस में खास कार्यक्रम रखे गए हैं. चलिए जानते हैं.


कैसी होगी अंबानी फैमिली की प्री वेडिंग पार्टी


अनंत-राधिका के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन का नाम "ला विटे ई अन वियाजियोरखा है. बता दें कि अंबानी परिवार का ये प्री वेडिंग फंक्शन 29 मई से क्रूज शिप पर वेलकम लंच के साथ इटली से शुरू होगाइसके बाद क्रूज शिप पर ही उसी शाम को "स्टाररी नाइटहोस्ट की जाएगी.


इसके दूसरे दिन "ए रोमन हॉलिडेथीम के साथ सेलिब्रेशन को आगे बढ़ाया जाएगाजिसमें टूरिस्ट चिक का ड्रेस कोड रखा गया हैवहीं 30 मई की रात की थीम "ला डोल्से फार निएंटेआयोजित की गई है, जिसके बाद रात 1 बजे "टोगा पार्टीरखी गई हैइसके दूसरे दिन की थीम "वी टर्न्स वन अंडर द सन," "ले मास्करेड," और "पार्डन माई फ्रेंचहैवहीं आखिरी दिन यानी शनिवार को थीम "ला डोल्से वीटारखी गई हैजिसमें गेस्ट इटालियन समर का ड्रेस कोड पहनकर पार्टी ज्वाइन करेंगे. इस दौरान ये क्रूज पूरे समय  इटली और फ्रांस के बीच समंदर में सफर करता रहेगा.


खास थीम पर है अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी को स्पेस थीम पर रखा गया है. इसे देखते हुए क्रूज की पूरी डेकोरेशन स्पेस थीम पर ही होने वाली है, वहीं मेहमानों के लिए भी एक फंक्शन के लिए ड्रेसिंग थीम स्पेस ही रखी गई है. राधिका मर्चेंट के लिए स्पेशल स्पेस थीम पर ड्रेस न्यूयॉर्क के फेमस डिजाइनर हाउस ग्रेस लिंग कूटुर ने तैयार की है. उनके ड्रेस में एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी और 3D कारविंग का इस्तेमाल किया गया है.


जुलाई में होगी शादी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका की कुंडली के अनुसार तय की गई है. जुलाई में दोनों की शादी के फंक्शन 10-12 जुलाई तक चलेंगे. हल्दी, मेहंदी समेत सभी रस्में अंबानी हाउस एंटीलिया में होने वाली हैं, जिसमें भारत के कई नामी लोग शामिल होंगे. बता दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी भी एंटीलिया में ही हुई थी. वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी.                    


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने क्या लगाया अनुमान? कैसे होती है यहाँ भविष्यवाणी